मथुरा: योगी आदित्यनाथ का बड़ा एलान अब शराब और मांस बिक्री बेचने पर होगी पाबंदी
कहा की शराब और मांस बचने वालों के पास दूध बेचने का विकल्प उपलब्ध
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (shri krishna janmashtmi) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों की इच्छा के अनुरूप ब्रज की पावन धरा पर मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित लोगों का व्यवस्थित पुनर्वास किया जाए। इसके निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। इस दौरान सीएम ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए।
ब्रज के विकास पर ध्यान
ब्रज पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने कहा की इस पवित्र धार्मिक नगरी के विकास में अब कोई कमी नहीं की जाएगी। सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। द्वापर युग का स्मरण करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा की दुग्ध उत्पादन व् बिक्री के क्षेत्र में लोगो को प्रोत्साहित करने की जरुरत है।उन्होंने कहा की मथुरा की इस धरती को राष्टीय और अंतर्राष्टीय मानचित्र में सांस्कृतिक, आध्यात्मिक रूप में तैयार किया जायेगा। उन्होने मथुरा के इस भव्य आयोजन को प्रदेश के सभी आयोजनों में सर्वश्रेष्ठ बताया।
विरोधियों पर निशाना
इसके साथ ही उन्होंने कहा की अब तक जो भगवान राम और कृष्ण का नाम भी नहीं लेते थे , वे भी उनकी माला जपना और मंदिर जाने लगे है। ये बदलते नए भारत की तस्वीर है जो की नरेंद्र मोदी की सरकार में संभव हो पायी है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :