बहराइच – हिंसक जीव के हमले से जान बचाकर आबादी में घुसा चीतल

हिंसक जानवर के हमले स ज़ख्मी हालत में जान बचाकर आबादी में घुसा था चीतल ,वन कर्मियों की टीम ने चीतल का इलाज कर जंगल में छोड़ा

बहराइच उत्तर प्रदेश कतर्नियाघाट के मोतीपुर जंगल से किसी हिंसक जानवर के हमले स ज़ख्मी हालत में जान बचाकर आबादी में घुसे चीतल को वन विभाग ने उसका इलाज करके सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत मोतीपुर रेंज के जंगल से अचानक जख्मी हालत में एक चीतल सिचाई कालोनी मोतीपुर में घुस गया । जख्मी हालत में तड़प रहे चीतल की सूचना लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या को दी ।

मौके पर पहुची वन विभाग की टीम चीतल को इलाज के लिए रेंज कार्यलय ले गई जहाँ चीतल का इलाज वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ0 वीरेंद्र वर्मा ने किया । उन्होंने बताया चीतल नर है और उसके सींग व पीठ पर किसी जानवर के हमले का जख्म है जिसका इलाज करके उसे सुरक्षित मोतीपुर रेंज के जंगल में छोड़ दिया गया है ।

रेंजर ने बताया कि चीतल किसी वन्यजीव के हमले से जान बचाकर आबादी में आया था । इस मौके पर वन विभाग की टीम में वन दरोगा राजाराम , मिथिलेश राजपूत व वाचर मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button