फिरोजाबाद : मेडिकल कॉलेज में पहुंचे योगी आदित्यनाथ बेहतर स्वास्थ सेवाओं व् मौतों पर जाँच का आश्वासन
मरीजों से जाना हाल व मृतकों के परिजनों से भी मिले, कांग्रेसियों ने किय किया विरोध
फ़िरोज़ाबाद में मेडिकल कॉलेज में मरीजों का हाल जानने के बाद सीएम मृतकों के परिजनों से मिले, मुख्यमंत्री योगी ने जाना स्वास्थ्य सेवाओं का हाल , प्रभारी मंत्री समेत विधायक व अधिकारीगण रहे मौजूद। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार एक बजकर दस मिनट पर ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का राजकीय हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतर गया।
यहां प्रभारी मंत्री मोती सिंह और विधायक मनीष असीजा ने उनका स्वागत किया। थोड़ी देर यहां रुकने के बाद सीएम सीधे फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए। मेडिकल कॉलेज पहुंच कर स्वास्थय सेवाओं का निरीक्षण व जायजा लेने के साथ ही सीएम ने मरीजों का हाल जाना।
मेडिकल कॉलेज में सीएम के निरीक्षण का कार्यक्रम करीब 50 मिनट का रहा । यहां करीब 20 मिनट तक डॉक्टर्स, डीएम, एसएसपी, सीएमओ समेत अधिकारियों का साथ मीटिंग की । यहां वार्ड का निरीक्षण करने के बाद वे ग्राउंड फ्लोर पर मरीजों का हाल जानने गए। इसके बाद करीब दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर वे फिरोजाबाद नगर के वार्ड संख्या 20 सुदामा नगर के लिए रवाना हो गए ।
सुदामा नगर में बुखार, डेंगू के कारण अपने परिजनों को खोने वाले चार परिवारों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिले तथा जानकारी
लेते हुए परिवारजनों को सांत्वना दी। उधर मुख्यमंत्री आगमन की सूचना पर शहर के कांग्रेसीजनों द्वारा विरोध किये जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें रोक दिया। कांग्रेस का झंडा लिये पार्टी पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
बताते चलें कि डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप सुहाग नगरी फिरोजाबाद में पैर पसार चुका है। लगातार लोगों की जान बुखार के कारण जा रही है। पिछले कुछ दिनों से डेंगू व वायरल बुखार से हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे है। अब तक फिरोजाबाद में फील्ड में जाने से परहेज कर रहे अफसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद दौड़े, तो हालात भयावह मिले । इस बीच और रोगियों की मृत्यु होने से जिले में मृतकों की संख्या 41 तक पहुंच चुकी है ।
रिपोर्ट बृजेश राठौर फिरोजाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :