बागपत: पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने किया का बागपत दौरा
सिंचाई विभाग के बंगले वे कार्यकताओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना भी साधा
सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुधाकर कश्यप आज बागपत के बड़ौत पहुँचे। यहाँ पर सिंचाई विभाग के बंगले वे कार्यकताओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमले किये। उन्होंने कहा कि योगी सरकार अखिलेश के कार्यो को ही आगे बढ़ा कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। यदि अखिलेश ने डायल 100 न चलाई होती तो जनता को अपराधियों से निजात ना मिलती और अगर अखिलेश ने 100 एम्बुलेंस ना चलाई होती तो कोरोना महामारी उत्तर प्रदेश में काबू से बाहर हो जाती।
मुजफरनगर के बुढ़ाना में आगामी 18 अक्टूबर को होने वाले कश्यप समाज के सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुधाकर कश्यप ने सघन जनसंपर्क किया। प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने कहा कि सरकार सिर्फ लाठी चलाने जानती है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा के ही कार्यकाल में दलित रेप पीड़िता की हत्या कर दी जाती है। योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
बाइट :–सुधाकर कश्यप पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री (सपा )
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :