झांसी : पुलिस ने दी हिदायत, बिना मास्क के मिले तो चालान…
झांसी : पुलिस ने दी हिदायत, बिना मास्क के मिले तो चालान
झांसी शहर में कोरोना के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक करने के मकसद से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और पुलिस टीम ने घूम-घूम कर शहर वासियों को कोरोना के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुआ बताया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।
झांसी शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर घूमते हुए मालिन चैराहा पर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि पिछले दिनों से लगातार झांसी शहर में कोरोना पाॅजिटिव केस बढ़ रहे हैं, इसलिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लाउडस्पीकर के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक किया और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व मास्क पहनकर ही घर से निकलने की अपील की है।
इसके अलावा बाजार में जो लोग बगैर मास्क के घूम रहे थे उन पर कार्रवाई की गई, इसके साथ ही बंदी दिवस होने के बाद भी बाजार में कुछ दुकानें खुली मिली ऐसे 10 दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई कर उनका चालान किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :