शहीद CO देवेंद्र मिश्रा की बेटी बोली- पुलिस में जाकर विकास दुबे जैसे दहशतगर्दों को लगाऊंगी ठिकानें

कानपुर. कानपुर कांड में शहीद 8 पुलिसकर्मियों के परिजनों के दुख की घड़ी में हर कोई उनके घर पहुंच रहा है। जिसमें राजनीतिक दल के नेता भी शहीदों के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधा रहे हैं। इसी कड़ी में AAP सांसद संजय सिंह शहीद सीओ विल्हौर देवेंद्र मिश्रा के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और इस घटना को एक बड़ी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच CBI से हो।

मीडिया से बात करते हुए शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी ​ने कहा कि वह डॉक्टर बनने के अपने सपने को छोड़ देंगी और अपने पिता की तरह ही पुलिस फोर्स ज्वाइन करेंगी। वैष्णवी ने कहा, ‘मैं विकास दुबे जैसे अपराधियों को वहीं भेजूंगी, जहां उनकी असली जगह है।’ शहीद देवेन्द्र की छोटी बेटी वैशाली सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही वैशाली ने कहा कि वो सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं।

CBI जांच की मांग

शहीद की बेटियों ने पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि छापेमारी से पहले गांव की बिजली क्यों काट दी गई? उनके पिता ने पहले ही एक अधीनस्थ अधिकारी पर अनुशासनहीनता और अनियमितता के आरोप लगाए थे, उसपर जांच क्यों नहीं की गई। शहीद की बेटियों ने मामले में CBI जांच की मांग की है। कानपुर के पूर्व एसएसपी व स्पेशल टास्क फोर्स के डीआईजी अनंत देव ने पुष्टि की कि मिश्रा ने एसओ के व्यवहार के बारे में शिकायत की थी। उन्होंने कहा, ‘सीनियर्स और जूनियर्स के बीच इस तरह के मतभेद लगभग हर पेशे में आम है। मुझे नहीं लगता कि इस घटना से कोई सीधा संबंध था।

Related Articles

Back to top button