बिजनौर: मूसलाधार बारिश से बाढ़ की चेतावनी जारी
रामगंगा डैम कालागढ़ से जल निकासी होने पर बिजनौर के कई इलाकों में आयी थी भयंकर बाढ़ जिसमें कई लोगों की जानें गई थी और काफी लोगों का हुआ था लाखों का नुकसान लोगो में दहशत का माहौल
मैदानी इलाकों और पहाड़ों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से रामगंगा बांध डैम कालागढ़ का जलस्तर बढ़ा ,बाढ़ चेतावनी जारी 11 वर्ष पूर्व मैं रामगंगा बांध डैम कालागढ़ से जल निकासी होने पर बिजनौर के कई इलाकों में और अन्य कई जगहों पर आई थी भयंकर बाढ़ जिसमें कई लोगों की जानें गई थी और काफी लोगों का हुआ था लाखों का नुकसान लोगो में दहशत का माहौल
बिजनौर से सटे कालागढ़ रामगंगा बांध डैम का पहाड़ों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जलस्तर बढ़ा अधिकारियों ने बाढ़ चेतावनी की जारी अधिशासी अभियंता अधिकारी नीरज कुमार त्यागी ने बताया कि रामगंगा बांध डैम कालागढ़ का पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से रामगंगा बांध डैम का जलस्तर बढ़ गया है रामगंगा बांध डैम का जलस्तर 354.270 मीटर तक पहुंच चुका है अगले 2 या 3 दिन में 355.00 मीटर तक पहुंच जाने की संपूर्ण संभावना है 355.00 मीटर हो जाने के बाद रामगंगा बांध से जल निकासी की जानी है जिससे बाढ़ आने की संभावना है इसलिए बाढ़ प्रभावित जिलों को चेतावनी जारी कर दी गई है.
बाईट:-नीरज कुमार त्यागी अधिशासी अभियंता अधिकारी कालागढ़
रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :