बरेली: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ज्वाइंट एक्शन प्लान की रिव्यू मीटिंग की गई .
इस मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे जिसके अंतर्गत नाबालिक बच्चों के मध्य शराब एवं तंबाकू पदार्थों की रोकथाम के विषय में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया .
इस मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे जिसके अंतर्गत नाबालिक बच्चों के मध्य शराब एवं तंबाकू पदार्थों की रोकथाम के विषय में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया . इस जॉइंट एक्शन प्लान मीटिंग में जिला आबकारी अधिकारी ,खाद्य एव औषधि अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक ,sp क्राइम स्पेशल cpu पुलिस यूनिट,कमेटी स्वास्थ्य विभाग प्रोबेशन विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाल कल्याण समिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया और साथ ही स्कूल बच्चों से संबंधित संस्थान में पब्लिक प्लेस पर शराब की दुकानों के पास एवं मेडिकल फार्मेसी की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा की स्थिति लगवाए जाएं।
नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार से निषेध रासायनिक पदार्थ शराब तंबाकू आदि पदार्थों की पहुंच को रोकने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया, साथपुलिस अधीक्षक क्राइम को सघन निरीक्षण करने के लिए कहा गया कि स्कूल परिसर के आसपास दुकानों की स्थिति को देखते हुए उन पर आबकारी विभाग एवं औषधि प्रशासन विभाग के साथ आवश्यक कार्यवाही करें विद्यालय शैक्षणिक संस्थान तथा बाल संस्थान के आसपास मीटर की परिधि में मादक एवं तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु आदेश जारी किया जाए एवं इसके विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं सभी संबंधित विभागों को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया और उसकी रिपोर्ट 3 दिन के अंदर जिला प्रोबेशन अधिकारी को देन के लिए निर्देशित किया गया
रिपोर्ट – फाजलुर रहमान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :