फ़िरोज़ाबाद: तालाब में डूबने से कक्षा छः के छात्र की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम ग्रामीणों की लगी भीड़
पशुओं को तालाब से निकलने के चक्कर में तालाब में डूब कर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम ग्रामीणों की लगी भीड़
फ़िरोज़ाबाद जिले के कोतवाली शिकोहाबाद क्षेत्र के कंथरी गांव का मजरा नगला राजाराम में शान्ति स्वरूप का परिवार रहता है शान्ति स्वरूप के तीन बच्चे है शिवम 13 वर्ष जो कक्षा छः का छात्र है दूसरे नंबर की बेटी अल्पना आठ साल तीसरे नंबर का मयंक चार साल।
शिवम सुबह आज खेत पर पशुओं के साथ गया था. पशु तालाब के पानी मे घुश गए काफी देर इंतजार के बाद पशु तालाब से नही निकले तो तालाब से निकालने का शिवम ने काफी प्रयास किया लेकिन प्रयास अशफल रहा तो शिवम स्वयं निकालने का प्रयास करने तालाब में उतर गया लेकिन पानी अधिक होने के कारण शिवम डूब गया। आसपास के लोगो ने शिवम को डूबते देख बचाने की कोशिश लेकिन नाकाम रहे।
शिवम कक्षा छः का छात्र है जिसके तालाब में डूबने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और तालाब में तलाश की तलाश के बाद शिवम मिला तो परिजन शिकोहाबाद प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए लेकिन वहाँ से मना कर दिया तो परिजन फ़िरोज़ाबाद प्राइवेट ट्रामा सेंटर ले गए जहाँ चिकित्सको ने शिवम को मृत घोषित कर दिया शिवम की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया .
शिवम के पिता शांति स्वरूप एक किसान परिवार के गरीब व्यक्ति है जो शिकोहाबाद नगर में एक प्राइवेट दुकान पर कार्य करते है शांति स्वरूप जो अभी तक तीन बच्चों का पिता था बो अब मात्र दो बच्चों का पिता रह गया एक बच्चा उससे अनहोनी ने छीन लिया काफी संख्या में रिश्तेदार महिला पुरुष उसके घर पहुच गए है. तहसीलदार को ग्रामीणों द्वारा सूचना दे दी गयी है।
बाइट शान्ति स्वरूप पीड़ित पिता
रिपोर्ट बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :