बरेली: नाइजीरियन गैंग के एक सदस्य को बरेली  पुलिस ने किया गिरफ्तार

80 लाख रुपये लेने आये एक नाइजीरियन को फरीदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास पासपोर्ट और वीजा भी नहीं है। एक युवक से लेने आया था पैसे , लड़ाई होने पर पुलिस ने पहुंच कर युवक को किया गिरफ्तार।

देश के कई हिस्सों में सक्रिय नाइजीरियन गैंग के एक सदस्य को बरेली  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया किराए के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई रकम न देने को लेकर सदस्य से विवाद हो गया इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो  रकम 80 लाँख रूपये  की निकली।   नाइजीरियन गैंग से जुड़े सदस्यों ने परिवार के लोगों के साथ हंगामा कर दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने नाइजीरियन गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।

जिसके बाद पुलिस ने परत दर परत को  खुलान  शुरू किया तो चौका देने वाले कई खुलासे सामने आए हैं इसके पीछे कई युवक अमीर बनने की ललक में इस गैंग के सदस्य बन रहे है .

कुख्यात नाइजीरियन गैंग अब  यूपी में भी तेजी से पैर पसार रहा है और लोगों के खातों में सेंध लगाकर उसमें रखी लाखों रुपए की रकम को गैंग के लोग आसानी से उड़ा देते थे इसके बाद लोगों में हर्ष अब मजा आता था फिलहाल तो इसको लेकर साइबर ठगी के मामले में बरेली पुलिस ने लगातार कार्रवाई की है तो और प्रदेशों में साइबर ठगी की गई इस से जुड़े मामले लगतार सामने आते रहे और समय-समय पर बरेली की पुलिस हो या फिर देश की और जिले की पुलिस को उन रकम को वापस कराने के लिए काफी जद्दोजहद करती है लेकिन अब इसका इनका बरेली के पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है तो पुलिस अब  पूछताछ कर रही है पुलिस ने  बताया कि आरोपियों ने कबूल कर लिया है की इस घटना के पीछे और नाइजीरिया सदस्यों का हाथ इस गैंग को पकड़ने के लिए एटीएस सहित एसटीएफ भी लगी लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है ।

फिलहाल तो तस्वीरों में दिखाई दे रहा है यह नाइजीरियन का सदस्य है इसकी भाषा को सुनकर बरेली पुलिस कभी सर चकरा गया हालांकि एमपी पुलिस ने उसे जनता से पूछताछ की तो उसने अपना नाम और पता सब बताया है।

पकड़े गए नाइजीरियन गैंग के सदस्य से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि पिछले कई वर्षों से दिल्ली में कब कर रहा था, इसलिए उसके पास ना तो वीजा है और ना ही पासपोर्ट है. दिल्ली पुलिस की खुफिया विभाग और इंटेलिजेंट पर भी कई सवाल खड़े हो गए। इस दौरान उसने बताया कि वह लोगो को  अपने आकाओं के फरमान पर ईमेल करता था  और रुपए का ट्रांजैक्शन करता था. 80 लाख रुपये लेने आये एक नाइजीरियन को फरीदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास पासपोर्ट और वीजा भी नहीं है। नाइजीरियन को जिस युवक से रुपये लेने थे वह फ़रिदपुर थाना क्षेत्र  के भूरे खाँ गोटिया के रहने वाले एक युवक की पत्नी के  बैक खाते में 80 लाँख रूपये की रकम  ट्रांसफर की गई थी गैंग के सदस्य ने बताया कि जिसके खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया था उसका  नाम व धर्म बदलकर बैंक खाते खुलवा रखे थे। नाइजीरियन ने दोनों के खातों में ठगी का पैसा भेज दिया। दंपति ने बेईमानी कर ली। वह रुपये नाइजीरियन को नहीं दे रहे थे। रुपये लेने के लिये ही दिल्ली से नाइजीरियन बरेली आया था।

बाइट रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली

Related Articles

Back to top button