कौसाम्बी: सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के उल्लंघन की शिकायत को सज्ञान में लेकर अपर मुख्य सचिव ने जिला पंचायत के 5 अफसरों को निलंबित किया

रिश्वत कांड में फंसे जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह समेत पाँच अधिकारियों पर सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के उल्लंघन की शिकायत को सज्ञान में लेकर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज्य मनोज कुमार सिंह ने अफसरों को किया निलंबित।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की गृह जनपद में रिश्वत कांड में फंसे जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह समेत पाँच अधिकारियों पर सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के उल्लंघन की शिकायत को सज्ञान में लेकर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज्य मनोज कुमार सिंह ने कौशाम्बी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह,वा सहायक अभियंता अखिलेश्वर मल्ल वा अवर अभियंता हिमांशू यादव, मनीष कुमार वा सुशील कुमार-समेत पाँचों अधिकारियों को निलंबित कर दिया। प्रयागराज के फर्म संचालक सुषमा सिंह से रिश्वत ना मिलने पर गलत आरोप लगाकर करीब 70 फीसदी भुगतान रोक दिया था फर्म के ठेकेदार की शिकायत पर जाँच के बाद आरोपों की तस्दीक होने पर महामहिम राज्यपाल से स्वीकृति लेने के बाद पंचायती राज्य के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पाँचों अधिकारियों के ऊपर यह कार्यवाई की है।निलंबन आदेश मिलने के बाद जिला पंचायत कार्यालय में हडकंप मच गया.

प्रयागराज निवासी कुलदीप सिंह की पत्नी सुषमा सिंह मेसर्स चित्रा कंस्ट्रक्शन फर्म की संचालिका हैं। उन्होंने अपने फर्म पर साल 2019 – 20 में जिला पंचायत कौशाम्बी से टेंडर लेकर करीब एक करोड़ से ज्यादा लागत वाली आधा दर्जन परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराया था सुषमा सिंह ने बताया की जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह सहायक अभियंता अखिलेश्वर मल्ल, अवर अभियंता हिमांशू यादव, मनीष कुमार वा सुशील कुमार ने रिश्वत नहीं मिलने के कारण उनका 70 फीसदी भुगतान रोक दिया है। गुणवत्ता पूर्ण कार्य होने के बाद भी अधिकारियों ने मृत ब्यक्ति का कूट रचित सिकायती पत्र तैयार कर 30 से 35℅ कमीशन के चक्कर में जाँच के नाम पर उत्पीड़ शुरु कर दिया था। बतादें की कौशाम्बी जिला पंचायत अपर अधिकारी रणमत सिंह ने M.N.N.I.T प्रयागराज से मन माने बिन्दुओं फर्म के जाँच कराई गई थी पीड़ित सुषमा ने बताया की जाँच में काम गुणवत्ता पूर्ण मिलने के बाद भी अधिकारी, इंजीनियर ने तुल्नात्मक परिक्षण का हवाला देकर उत्पीडन जारी कर रखा था।

BYET- कुलदीप सिंह – शिकायत कर्ता के पति

Related Articles

Back to top button