आजमगढ़: शस्त्र का लाइसेंस बनवाने के लिए डीएम गेट पर लेट कर प्रदर्शन करने लगा व्यापारी नेता

लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों में इस तरह होड़ मची हुई है कि वे कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है। डीएम कार्यालय गेट के सामने ही लेट कर प्रदर्शन करने लगा एक व्यापारी

शस्त्र का लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों में इस तरह होड़ मची हुई है कि वे कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है। ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को दोपहर में कलेक्ट्रेट भवन में देखने को मिला जब डीएम कार्यालय गेट के सामने ही लेट कर प्रदर्शन करने लगा इस बात की भनक जिलाधिकारी को लगी तो वे पीछे के रास्ते से निकल गए। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी नेता पद्माकर लाल वर्मा का कहना है कि उनके परिवार के एक सदस्य के नाम से शस्त्र लाइसेंस की पत्रावली डीएम के यहां लंबित पड़ी हुई है। वह काफी दिनों से डीएम के यहां चक्कर लगा रहे हैं पर डीएम ने उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही है। गुरुवार को भी व्यापारी नेता पद्माकर लाल वर्मा डीएम से मिलने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंचे डीएम उस समय अपने कार्यालय में मौजूद थे। लेकिन उन्होंने व्यापारी नेता को मिलने का समय नहीं दिया।

इस बात से नाराज होकर व्यापारी नेता डीएम कार्यालय के सामने गेट पर ही लेट गया और प्रदर्शन करने लगे व्यापारी नेता का कहना था। कि जब तक डीएम साहब नहीं मिलेंगे तब तक वह नहीं उठेंगे व्यापारी नेता से मिलने के बजाय जिलाधिकारी पीछे के रास्ते से अपने कार्यालय से निकलकर मीटिंग सभागार में पहुंचकर बैठक की बैठक के बाद जिलाधिकारी अपने वाहन पर बैठकर कलेक्ट्रेट से चले गए डीएम के जाने के बाद सीडीओ आनंद शुक्ला व्यापारी नेता पद्माकर लाल वर्मा के पास पहुंचे और उन्हें खरी-खोटी सुनाकर हटाया।

बाइट:- पद्माकर लाल वर्मा (व्यापारी)

Related Articles

Back to top button