सहारनपुर: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ग्राम भागूवाला का जंगल।

गोलियों के बीच आज दोपहर थाना बेहट-मिर्जापुर पुलिस तथा क्राईम ब्रांच टीम का बदमाशों से हुआ आमना-सामना।

पुलिस तथा बदमाशों के बीच लगभग आधा घंटे चली भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली एवम दूसरा हुआ फरार, पुलिस की कांबिंग अभी भी जारी।

सहारनपुर थाना बेहट-मिर्जापुर पुलिस तथा क्राईम-ब्रांच टीम का आज दोपहर लगभग 12,15 बजे उस वक्त कुख्यात बदमाशों के साथ आमना-सामना हो गया,जब पुलिस तथा क्राईम-ब्रांच टीम को भागूवाला के जंगल में दो बदमाशों के छूपे होने की खबर मिली। दोनों थानों की पुलिस ने क्राईम-ब्रांच टीम को साथ लेकर जैसे ही बदमाशों की तलाश की तो बदमाशों ने पुलिस तथा क्राईम-ब्रांच टीम पर गोलिया शुरू कर दी, पुलिस तथा क्राईम-ब्रांच टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा बदमाशों को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए बदमाशों का डटकर मुकाबला किया तथा गोली लगे एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि इसका दूसरा साथी पुलिस पार्टी पर फायर झोंकता हुआ फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस की कांबिंग अभी भी जारी है।पकड़े गये बदमाश के कब्जे से पुलिस को देशी तमंचा,जिंदा तथा खोखा कारतूस एक बाइक तथा बैग मिला।

आपको बता दें,कि थाना बेहट प्रभारी किरणपाल सिह को ग्राम भागूवाला के जंगल मे दो बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली,उस वक्त किरणपाल सिंह के पास मिर्जापुर थाना प्रभारी भानूप्रताप सिह भी बेठे थे।उक्त थाना मिर्जापुर तथा बेहट प्रभारी ने आंव देखा ना तांव एक पुलिस टीम का गठन कर तथा क्राईम ब्रांच टीम के साथ ग्राम भागूवाला के जंगल में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।जैसे ही यह पुलिस तथा क्राईम-ब्रांच टीम बदमाशों की तलाश मे भागूवाला के घने जंगल में पहुंची,तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियों से हमला बोल दिया। लगभग आधा घंटा चली इस भीषण मुठभेड़ में पुलिस को गोली लगा एक बदमाश मिला,जिसे तुरंत घायल अवस्था मे जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जबकि इसका दूसरा साथी पुलिस पार्टी पर फायर झोंकता हुआ फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस की कांबिंग अभी भी जारी है।

पुलिस ने बताया,कि घायल बदमाश रवि पुत्र हरिराम निवासी ग्राम फतेहपुर कला के कब्जे से एक बाईक,एक बेग देशी तमंचा,दो खोखा तथा चार जिंदा कारतूस मिले। इस मुठभेड़ में सफलता हासिल करने वालों में बेहट थाना प्रभारी किरणपाल सिह तथा थाना मिर्जापुर प्रभारी भानूप्रताप सिह के अलावा उपनिरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल अंकित, राहुल,सं

Related Articles

Back to top button