पाकिस्तान हमारे दूसरे घर जैसा है – तालिबान
तालिबान ने पाकिस्तान को अपना दूसरा घर जैसा बताया है. तालिबान के एक प्रवक्ता एक इंटरव्यू में बुधवार को कहा कि तालिबान के लिए पाकिस्तान दूसरे घर जैसा है।
तालिबान ने पाकिस्तान को अपना दूसरा घर जैसा बताया है. तालिबान के एक प्रवक्ता एक इंटरव्यू में बुधवार को कहा कि तालिबान के लिए पाकिस्तान दूसरे घर जैसा है। अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने वाले तलिबान के प्रवक्ता जैबुल्लाह मुजाहिद ने भारत के साथ भी अच्छे व्यापारिक संबंधों के लिए तैयार है लेकिन भारत को अफगानी लोगों के हितों को देखते हुए अपनी नीतियां बनाये।
मुजाहिद ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण में पाकिस्तान की भूमिका होने वाली ख़बरों को पूर्ण रूप से ख़ारिज किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कभी भी उनके आंतरिक मामले दखल नहीं दिया है और ना ही अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने में हमारी कोई मदद की है।
तालिबान ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों को मजबूत करने के लिए कहा है और आने वाले समय में व्यापर के छेत्र में पाकिस्तान के साथ सम्बन्ध मजबूत करने की बात कही। पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज को दिए इंटरव्यू में तालिबान के प्रवक्ता मुजाहिद ने कहा, पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान की सीमाएं लगती हैं. जब धर्म कीकी बात आती है तो हम पारंपरिक रूप से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. दोनों देशों के लोग एक-दूसरे में आसानी से घुले-मिले हुए हैं इसलिए हम पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत करना चाहते हैं.
तालिबान की और से कहा गया है हम कभी अफगानिस्तान की जमीन को किसी दूसरे देश के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे। और भारत पाकिस्तान के रिश्ते पर टिप्पड़ी करते हुए प्रवक्ता ने कहा दोनों पड़ोसी देशों को आपस में बातचीत कर के मसलों का हल निकलना होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :