सुलतानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामिया को किया गिरफ्तार, लूट और हत्या जैसे डेढ़ दर्जन संगीन मामले हैं दर्ज

स्वॉट टीम और कादीपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 हजार के ईनामीया बदमाश को गिरफ्तार किया है़, लूट और हत्या जैसे डेढ़ दर्जन संगीन मामले हैं दर्ज

स्वॉट टीम और कादीपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 हजार के ईनामीया बदमाश को गिरफ्तार किया है़। पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध तमंचा और नगदी बरामद हुई है़। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश पर लूट और हत्या के 19 मुकदमे दर्ज हैं। जिसे अब कोर्ट में पेश किया जा रहा है़।

पुलिस ने एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ का अभियान चला रखा है सीओ कादीपुर कृष्णकान्त सरोज ने बताया कि कादीपुर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम को शातिर इनामिया लुटेरे अम्बुज यादव (28) पुत्र राजवन्त यादव निवासी अमरेथू डडिया थाना कादीपुर के क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने उसे कचहरी सुलतानपुर नाला के पास से गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है़।

वही सीओ कादीपुर ने बताया कि बदमाश ने पूछताछ में बताया कि 13 जुलाई को पडेला में एक डॉक्टर के यहां थाना दोस्तपुर के पलिया गोपालपुर में अपने साथियों के साथ उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था।

उसके द्वारा बताया गया कि 27 जून को मैं अपने साथी के साथ बुलेट मोटर साईकिल से असलहा सहित मुड़िला बाजार होते हुए अलीपुर की तरफ लूट करने के इरादे से जा रहे थे ,बुलेट मैं चला रहा था और मेरा साथी पीछे बैठा था। जब हम लोग मुड़िला से कुछ आगे बढे थे कि नहर के पास एक व्यक्ति ने बाइक से हम लोगो को ओवर टेक किया, आगे गया रुका हार्न बजाया और बार-बार हार्न बजाते हुए पुनः ओवर टेक करके अपनी गाड़ी रोक दिया तो मेरे साथी ने उसे रोककर दो-तीन हाथ मारा था कि पीछे से बाइक पर कुछ लोग आ गए और लगा। जब हम लोग अलीपुर से आगे ग्राम अहरी के पास पहुंचे तो वह भी पीछे-पीछे पहुंच गया और हम लोगो को ओवरटेक करके हमारी बुलेट रुकवाकर पुनः गाली देने लगा और हम लोगो पर तेज-तेज चिल्लाने लगा। मेरे साथी ने अपना असलहा निकालकर उस पर दो तीन फायर कर दिया और हम लोग वहां से भाग लिये। बाद मे हमें ज्ञात हुआ कि वह व्यक्ति लखनऊ मे इलाज के दौरान मर गया है।

बाईट—सीओ कादीपुर कृष्णकान्त सरोज

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button