सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिया तोहफा, DA-DR में की बढ़ोतरी
यूपी में पेंशन पाने वाले और सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार ने DA - DR में बढ़ौतरी कर खुश होने का मौका दे दिए है।
यूपी में पेंशन पाने वाले और सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार ने DA – DR में बढ़ौतरी कर खुश होने का मौका दे दिए है। कर्मचारी बढ़ी दर और महंगाई से से परेशान थे लेकिन मंगलवार को महंगाई भत्ता मिलने की खबर मिलने के बाद उन्हें इस परेशानी से थोड़ी राहत मिली है।
योगी सरकार ने महंगाई भत्ता व महंगाई राहत 11 फीसदी बढ़ा कर देने का एलान किया है। आदेश के बाद अब महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढकर 28 फीसदी मिलना तय किया है। करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। वहीं 12 लाख पेंशनर्स को भी बढ़ी दर से महंगाई राहत मिलेगी।
अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ने का आदेश जारी किया है। राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्य प्रभारित कर्मचारी, यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारक को इसका लाभ मिलेगा।
गौर करने वाली बात ये है की ये आदेश न्यायालय के न्यायाधीशों, स्थानीय निकायों तथा सार्वजनिक उपक्रमों के सेवकों पर लागू नहीं होगा। इन विभागों के लिए संभावित अधिकारी आदेश जारी करेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :