कौशाम्बी – नदी में बहता हुआ मिला अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा मौत का कारण पता।

कौशाम्बी में सरांय अकिल थाना क्षेत्र के बैरगांव और चरवा थाना क्षेत्र के लोही गांव अंतर्गत ससुर खदेरी नदी के पास मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने एक प्लास्टिक का बोरा झाड़ में फंसा हुआ देखा जिससे बदबू आ रही थी. आशंका होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के आने के बाद जब झाड़ से बोरा बाहर निकाला गया तो उसमें एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का निर्वस्त्र शव प्लास्टिक के बेरी में भरा हुआ उतरा रहा था. शव का आधा हिस्सा बोरी के अंदर था और पैर बोरी के बाहर उतराते हुए मिले।

शव की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते मौके पर दोनों पडो़सी गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना मिलने के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत और चरवा SHO अरविंद कुमार त्रिवेदी तथा सरांय अकिल थाना प्रभारी भुवनेष चौबे मय फोर्स के साथ पहुँचे।

चायल क्षेत्राधिकारी श्याम कांत ने बताया की शव सरांय अकिल थाने के बॉर्डर पर है इसलिए सरांय अकिल थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक अधेड़ व्यक्ति की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया किन्तु मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लोगों के अनुसार अधेड़ का शव कई दिन पुराना लग रहा था। शव पूरी तरह से फूल भी गया था।

इस संबंध मे सीओ श्यामकांत ने कहा की सूक्ष्मता से निरीक्षण करने के बाद शव को देखकर उनका मानना था कि शव का अंतिम संस्कार कर नदी में प्रवाहित कर दिया गया था। लेकिन शव बोरे मे है इस लिए मृत्यु की सही जानकारी के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाना आवश्यक है। इस लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

 

BYET- श्यामकांत सीओ चायल कौशाम्बी

Related Articles

Back to top button