कासगंज: इको और स्विफ्ट में जबरदस्त भिड़ंत, 8 लोग घायल
कासगंज जनपद के पटियाली गंजडुंडवारा मार्ग आस्था पैट्रोल पम्प के निकट स्विफ्ट और इको कार में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो जाने पर इको कार सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी।
कासगंज जनपद के पटियाली गंजडुंडवारा मार्ग आस्था पैट्रोल पम्प के निकट स्विफ्ट और इको कार में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो जाने पर इको कार सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे बैठी आठ सवारियों के मामूली चोटें आई हैं। घायलों में महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए पटियाली सीएचसी भिजवाया।
इको कार में सवार थाना कासगंज के ग्राम खड़िया के रहने वाले हैं, जो एक ग़मी में शामिल होने गांव गढ़िया लोहारी थाना राजा का रामपुर जिला एटा जा रहे थे। वहीं स्विफ्ट में सवार तीन लोग लखनऊ से गंजडुंडवारा आ रहे थे, जो बिल्कुल सुरक्षित हैं। घायलो का आरोप है कि वह कराह कराह कर दर्द की गोलियां मांगते रहे और चिकित्सक एसी के कमरे में बैठकर हवा खाते रहे।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :