सुल्तानपुर : सांसद मेनका गांधी ने प्लांट का किया था उद्घाटन, इधर ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौत

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज जिला चिकित्सालय में मनीता चौधरी उम्र (28)वर्ष पत्नी राम सिंह की ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु हो गई,पत्नी के मृत्यु के सदमें में बेहोस होकर गिरा पति हुआ लहूलुहान।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज जिला चिकित्सालय में मनीता चौधरी उम्र (28)वर्ष पत्नी राम सिंह की ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु हो गई,पत्नी के मृत्यु के सदमें में बेहोस होकर गिरा पति हुआ लहूलुहान।

बताते चलें कि कुछ रोज पूर्व सांसद मेनका संजय गांधी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया था उद्घाटन जिससे कि कोई ऑक्सीजन की कमी से ना मरे और लोग स्वस्थ रहे किन्तु जिला चिकित्सालय की हालत बद से बदतर होती नजर आ रही है बताते चलें कि पूरा मामला जिला महिला अस्पताल का है जहाँ आज एक प्रसूता की ऑक्सीजन की कमी से मां की मौत हो गई जिसका इलाज डॉ सरोज दूबे कर रही थी और उन्होंने उस प्रसूता का ऑपरेशन किया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी से उसकी मौत हो गई, जहाँ दुधमुंहा बच्चा तो सुरक्षित है लेकिन माँ की मौत हो गई!

तो वही प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के कर्मी खाली सिलेंडर लगाकर कर रहे थे इलाज प्रसूता का इलाज लापरवाह डॉ की गलती से एक बच्चा अपनी माँ से सदा के लिए बिछड़ गया तो वही हंगामे की सूचना पर पहुँचे चौक घंटाघर के प्रभारी मुकेश कुमार मय पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचे और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कहाँ !तो वही घटना की गंभीरता के बावजूद सीएमएस ने नही उठाया फोन अस्पताल में मौजूद महिला कर्मी ने ब्यौरा देने से किया मना कहा सीएमएस ही घटना के बारे में बता पाएंगे।मृतका कोतवाली देहात के बैजा पुर गांव की रहने वाली थी। तो वही जब सी एम ओ डॉ धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी से जब बात हुई तो उन्होंने पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया और कुछ भी कहने से कतराते रहे,साथ ही उन्होंने कहाँ की अस्पताल की व्यवस्था के लिए सीएमएस जानें।कहना गलत नहीं हो गा की सांसद मेनका संजय गाँधी के अथक प्रयास से किसी तरह ऑक्सीजन प्लांट लगवाया और यहाँ मरीज ऑक्सीजन की अभाव में मर रहे हैं अब देखना ये है कि जिला अस्पताल इसपर क्या कार्यवाही करता है।

Report- Santosh pandey

Related Articles

Back to top button