भोजपुरी के चर्चित गायक और देसी स्टार समर सिंह ने ज्वाइन की सपा
समर सिंह का समाजवादी पार्टी से जुड़ना पार्टी के लिए ट्रंप कार्ड जैसा माना जा रहा है । समर सिंह युवाओं में काफी लोकप्रिय है, जिसका फायदा सपा को आगामी विधानसभा के चुनावों में मिलेगा।
उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले में जन्में भोजपुरी इंडस्ट्री के देशी स्टार समर सिंह आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। भोजपुरी इंडस्ट्री के छोटे-मोटे लाइव शो से अपने करियर की शरुआत करने वाले समर सिंह आज भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक और नायक बन गए है।
समर सिंह समाजवादी विचारधारा को लगातार अपने गायन से बढ़ाते रहते हैं। समर सिंह ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के लिए कई गाने गाए हैं उनमें “जय जय अखिलेश”, “यूपी में डिंपल अखिलेश” और “जबले CM नS बनाइबा अखिलेश के” शामिल हैं। इन गानों के लाखों व्यूज उनकी लोकप्रियता का परियच दे रहे हैं।
समाजवादी पार्टी इस मशहूर कलाकार को पार्टी में शामिल कर पार्टी को और मजबूत कर लिया है। समर सिंह का नाम और प्रभाव बिहार, यूपी, झारखंड के अलावा दिल्ली मुंबई में भी है। समर सिंह का समाजवादी पार्टी से जुड़ना पार्टी के लिए ट्रंप कार्ड जैसा होना है। युवाओं में काफी लोकप्रिय है समर सिंह जिसका फायदा सपा को 2022 के चुनावों में मिलेगा और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर युवा अखिलेश यादव के नेतृत्व सरकार बनेगी।
समर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा –
आज प्रदेश और देश में व्याप्त जन विरोधी भावनाओं को देखते हुए मैने समाज और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए आज मैने बड़े भैया अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी ज्वाइन किया है। मैं समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर प्रदेश की जनता के बीच समाजवाद के प्रणेता माननीय मुलायम सिंह यादव, राम मनोहर लोहिया और जनेश्वर मिश्र के समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। मैं सभी जनता और मेरे प्रशंसकों से यही आशा करता हूं कि आजतक जिस प्रकार का प्यार और विश्वास आपलोगों से मिला वो आगे भी मिलेगा। जय हिंद जय समाजवाद .
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :