फ़तेहपुर: पुलिस ने असलहे बनाने वाली फैक्ट्री का किया खुलासा

फतेहपुर की गाजीपुर थाने की पुलिस ने असलहे बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बड़ागांव के जंगल में काफी वक्त से अवैध असलहे की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी।

फतेहपुर की गाजीपुर थाने की पुलिस ने असलहे बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बड़ागांव के जंगल में काफी वक्त से अवैध असलहे की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, इस फैक्ट्री में बनने वाले असलहे आगामी विधानसभा चुनाव में खपाने की तैयारी थी।

वहीं पुलिस ने मौके से करीब 15 असलहे बरामद की है, जिसमें 6 तमंचा 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर , दो राइफल 315 बोर और कुछ अधबने तमंचे शामिल है।

वहीं दर्जनों छोटे-छोटे उपकरण भी बरामद किए गए। गाजीपुर थाने के पुलिस ने फुलवामऊ तिराहे से वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।  जिनके पास से पुलिस को तमंचे बरामद हुए। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की बड़ागांव के जंगल में असलहे बनाने का काम चल रहा है। साथ ही पुलिस ने मौके से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गाजीपुर थाने की टीम को ₹25000 का इनाम भी दिया।

रिपोर्ट- मनीष पाल

Related Articles

Back to top button