अफगानिस्तान क्रिकेट पर भी तालिबान का कहर, पाकिस्तान से सीरीज हुई स्थगित

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का असर अब क्रिकेट पर भी दिखने लगा है. 3 सितंबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का असर अब क्रिकेट पर भी दिखने लगा है. 3 सितंबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। ये सीरीज श्रीलंका में खेली जानी थी, लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद कई देशों से व्यापारिक रिश्ते बिगड़ गए है , और माहौल की देखते हुए हवाई उड़ाने रद्द कर दी है। जिसके बाद खिलाडियों का दूसरे देश जा पाना मुश्किल होगा। जिसको देखते हुए सीरीज को स्थगित कर दिया गया है।

अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारियों ने कहा हमने खिलाड़ियों की स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने का आपसी सहमति से फैसला किया है. मौजूदा हालात में सीरीज आयोजन संभव नहीं है. हमने आईसीसी को लूप में रखा है और 2023 वर्ल्‍ड कप से पहले कोई संभावित तारीख तय करने पर विचार किया जाएगा।

दूसरी और पाकिस्तान बोर्ड की और से बयान आया की हम अफगानिस्तान के हालातों को समझते है और उनका जो भी फैसला है उनके साथ खड़े है।

Related Articles

Back to top button