सुल्तानपुर: जय भारत महासम्पर्क अभियान में भारत रत्न राजीव गांधी को किया नमन

खबर सुल्तानपुर से है जहा आज जय भारत महासम्पर्क अभियान के तहत जिले के कांग्रेसियों ने ग्राम सभाओं में प्रवासियों व स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की दूसरे दिन प्रभात फेरी से शुरुआत हुई।

खबर सुल्तानपुर से है जहा आज जय भारत महासम्पर्क अभियान के तहत जिले के कांग्रेसियों ने ग्राम सभाओं में प्रवासियों व स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की दूसरे दिन प्रभात फेरी से शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दूसरे दिन न्याय पंचायतों में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेसियों द्वारा माल्यार्पण किया गया, प्रभात फेरी निकाली व श्रमदान किया गया ।

बताते चलें कि ग्राम सभा के सम्मानित व्यक्तियों का सम्मान करते हुए प्रियंका गांधी के द्वारा भेजा गया स्वतंत्रता दिवस का बधाई संदेश भी दिया गया, दोपहर बाद गांव में चौपाल लगाकर कांग्रेसियों ने समस्याओं को सुना और उसे नोट किया । नेताओ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव होकर दिन भर के अनुभव अपने मित्रों के साथ जनता के साथ साझा किया । जयसिंहपुर विकास खण्ड की आयुपुर न्याय पंचायत के बरौसा ग्राम सभा जो ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत है वहां जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा 19 अगस्त से प्रवास पर है आज सुबह 7:00 बजे जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ बरोसा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से हनुमान मंदिर मंडा तक 2 किलोमीटर पदयात्रा कर प्रभात फेरी निकाली, प्रभात फेरी में कांग्रेसियों ने बोलो भारत माता की जय जय जय, वंदेमातरम और कश्मीर से कन्याकुमारी भारत माता एक है के नारे लगाये, हनुमान मंदिर पहुँच कर जिलाध्यक्ष समेत कांग्रेसियों ने मंदिर परिसर में 1घंटे श्रमदान कर साफ सफाई की।

तो वहीं इसके साथ ही पुनः 10:00 बजे से राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनकी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में आए हुए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण,आशा बहू,आंगनबाड़ी कार्यकरतीयों व सफाई कर्मियों को शाल व तिरंगे गमछे के साथ साथ प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश को देकर सम्मानित किया गया । बरोसा पांडेपुर के कारगिल शहीद महेंद्र पांडे के घर जाकर उनकी मां को अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुरु प्रसाद सिंह के आश्रित को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया गया व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया गया। दोपहर बाद सोनवर्षा में किसान चौपाल लगाकर लोगों से वार्ता की गयी,उनकी समस्याओं को नोट कर जल्द ही शाशन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की बात कही गयी।

साथ ही बताते चलें कि शहर के दरियापुर वार्ड में सभासद राजदेव शुक्ल के संयोजन में अमित सिंह व शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान ने दर्जनों नेताओं के साथ प्रभात फेरी निकाली, अम्बेडकर पार्क में साफसफाई की,बच्चों को उपहार बाटें। बताते चलें जिले की 109 न्याय पंचायतों की ग्राम सभाओं में कांग्रेस के नेता तीन दिन के प्रवास पर है । न्याय पंचायत व ग्राम सभा कमेटी के सदस्य उनके साथ मिलकर तीन दिन के निर्धारित कार्यक्रमों को संपन्न करा रहे है । नेताओं ने 62 62 62 4812 पर मिस कॉल करा कर कांग्रेस के अभियान से जनता को जोड़ने का भी काम क्षेत्र में शुरू किया ।

जहां कादीपुर विधानसभा में विनोद राणा , सुशील मिश्रा , विजयपाल , जफीर अहमद , जगदीश सिंह ,प्रमिला, प्रेम कुमार आदि नेताओं ने प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत की । सदर 189 विधानसभा की न्याय पंचायत में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा , ओपी चौधरी , तेज बहादुर पाठक ,समीर मिश्रा, धर्मराज मिश्रा , कमलनयन वर्मा , अशोक वर्मा, बब्बू ओझा, जय प्रकाश पाठक, पवन मिश्र, अभिनव श्रीवास्तव आदि नेताओं ने जय भारत अभियान के तहत जनसंपर्क व चौपाल का कार्यक्रम शुरू किए ।

तो वही प्रदेश सचिव व प्रभारी मोहम्मद अनीस खां ने बनी न्याय पंचायत में कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की यहां आयोजित चौपाल में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति सिद्धांतों से जनता को अवगत कराते हुए वहां की प्रमुख समस्याओं को नोट किया । वे लोहरामऊ के लोले पुर ग्राम पंचायत में पहुंच कर जय भारत अभियान को आगे बढ़ाया,कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने ममरखा ग्राम सभा में प्रभारी मो अनीस खान के साथ मंदिर की सफाई चौपाल आयोजित कर मौजूद दर्जनों ग्राम सभा वासियों को सम्मानित करते हुए कांग्रेस लाने का संकल्प दिलाया । वरिष्ठ नेता अनीस अहमद छतौना न्याय पंचायत की छतौना ग्राम सभा में प्रवास में पहुंचे । हाजी मोहम्मद जमा खां की हरख पुर ग्राम सभा में मो उस्मान की अगुवाई में, सेमरोना में ओपी दुबे, सुरौली में मानस तिवारी, बलीपुर में सुब्रत सिंह सनी ने कार्यक्रम की शुरुआत की।

अरशद पवार कुड़वार ब्लाक की अझुई न्याय पंचायत में प्रवास के लिए पहुंचे । जिला सचिव मनोज तिवारी हेमनापुर न्याय पंचायत के ग्राम सभा में आयोजित चौपाल में पहुंचे । युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्रा कूरेभार के इरुल ग्राम सभा में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की । पवन मिश्र कटावा सुदनापुर ग्राम सभा में मनीष तिवारी ने धेसरुआ ग्राम सभा , कंचन सिंह ने बरुआरी पुर में अभियान की शुरुआत की । हरीश त्रिपाठी व जनार्दन शुक्ला नरेंदापुर के मकसूदन ग्राम सभा में जन चौपाल लगाकर कांग्रेश की नीतियों के बारे में बताते हुए वहां की समस्याओं को विस्तार से जाना । प्रवास के क्रम में अनिल मिश्रा पड़रे , संतोष तिवारी कटावा , अशोक सिंह भदैया , कपिल देव निषाद केनौरा , हसनैन आलम हसन पुर , प्रदीप दूबे बेला पश्चिम , मोहम्मद मुबीन डीह सुनील शर्मा , फुलौने , हर्ष नरायन मिश्र सरैया, समीर मिश्रा गुरेंगाव,अरुण तिवारी कन्हई पुर , चंद्रप्रकाश सिंह भप्टा , सुरेंद्र शुक्ला धर्मदासपुर , देवेंद्र तिवारी बांसी , अजेंद्र पांडे विभु जूड़ापट्टी , जुनूर अहमद अमहट मानिक चंद्र श्रीवास्तव अहिमाने , ओम प्रकाश चौटाला नरसड़ा , काली सहाय सिंह सईद खानपुर , हौसला प्रसाद भीम बबुरी , सोहेल अहमद देहली , विनोद राना रहायकपुर , डीपी सिंह सारंगपुर , शक्ति तिवारी बरूई , अनिल सिंह शिवगढ़ , दिग्विजय सिंह कमईपुर , शंभूलाल गौतम बसहा , दिग्विजय सिंह प्रतापपुर कमईचा, गुडडू पांडेय कैथवारा घनश्याम पांडेय पहाड़पुर सरायभिखम में प्रवास में शामिल हुए । शहर में महासचिव अमित सिंह ने वार्ड दरियापुर , महेश मिश्रा , नारायणपुर , शिव शरण त्रिपाठी पलटन बाजार , सुहेल सिद्दीकी लाला का पुरवा वार्ड में जनसंपर्क अभियान व चौपाल कार्यक्रम के लिए पहुंचे । कांग्रेस मुख्यालय पर मॉनिटरिंग के लिए जिला उपाध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव, प्रवक्ता नफीस फारुखी व सभासद राजदेव शुक्ल,कमर,शीतला साहू आदि मौजूद रहे ।

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button