वाराणसी : उत्तरी विधानसभा की शिवपुर स्थित कादंबिनी लान में आयोजित हुई विधानसभा योजना बैठक
उत्तरी विधानसभा की शिवपुर स्थित कादंबिनी लान में आयोजित विधानसभा योजना बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जयसवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।
उत्तरी विधानसभा की शिवपुर स्थित कादंबिनी लान में आयोजित विधानसभा योजना बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जयसवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों की कड़ी में प्रथम चरण में शक्ति केंद्र पर बूथ अध्यक्षों की बैठक ,द्वितीय चरण में बूथ समिति सत्यापन कार्य तथा तृतीय चरण में मंडल द्वारा बूथ समितियों का सत्यापन कार्य उसके पश्चात जिला द्वारा सत्यापन के कार्य किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया में जब भी कोई कठिनाई आती है तो पूरा विश्व मोदी की ओर देखता है। राष्ट्र की सेवा ही भाजपा कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है। वहीं पर बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री सपा और बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों की जब भी सरकार उत्तर प्रदेश में रही है तो लूटपाट ,डकैती, गैंगरेप कराई है लेकिन भाजपा सरकार ने सिर्फ बचाव किया है और लोगों को जागरूक किया है।
सपा और बसपा माफियाओं को पनाह दिए हैं लेकिन भाजपा सरकार ने माफियाओं का खात्मा किया है। जैसे में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, विकास दुबे आदि। सपा और बसपा की सरकार में आवास के नाम पर केवल छलावा किया , लेकिन भाजपा सरकार में लाखों गरीबों की संख्या में आवास और शौचालय दिया गया। कोरोना काल में भाजपा सरकार ने 135 करोड़ जनता को 1200 ऑक्सीजन प्लांट दिए हैं। भाजपा सरकार ने बेरोजगारी, बिजली और कानून व्यवस्था के मामले में नंबर वन पर उत्तर प्रदेश जिसमें योगी सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में जनता को हर योजनाओं के लिए अग्रसर किया है अगर कोई योजना छुटी हुई हो तो योगी सरकार से भूल चूक हुई हो तो जनता माफ कर दे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :