आजमगढ़:आने वाला है रक्षाबंधन का त्यौहार, गांव से लेकर शहर तक सजी राखी की दुकानें
भाई और बहन के बीच अटूट रिश्ते का अनोखा त्योहार रक्षाबंधन के आने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं। गांव से लेकर शहर तक राखी की दुकानें सज गई हैं।
आजमगढ़: भाई और बहन के बीच अटूट रिश्ते का अनोखा त्योहार रक्षाबंधन के आने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं। गांव से लेकर शहर तक राखी की दुकानें सज गई हैं।
स्वास्तिक, रुद्राक्ष, चांदी का नग लगी राखियां पसंद की जा रही हैं। बच्चों के के लिए छोटा भीम, गणेशा, ट्रेंडी स्पाइडर दुकानों पर हैं। पांच रुपये से ढाई सौ रुपये की राखी बाजार में उपलब्ध है।
हर बार की तरह से इस बार भी लुंबा राखी आम लोगों के लिए कौतूहल बनी है। बाजार सजे है लेकिन ग्राहक नहीं मिलने से दुकानदार परेशान है।
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के कारण राखी के त्योहार पर भी असर दिख रहा है। नये और आर्कषक डिजाइन की राखीयां उपलब्ध है। लेकिन ग्राहकों की उपस्थिति काफी कम है। वही दुकानदारों को उम्मीद है। कि एक-दो दिनों राखियों की डिमांड बढ़ेगी।
रिपोर्ट- अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :