लखनऊ: IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. उन पर 700 बीघा जमीन खरीदने, स्टाम्प ड्यूटी चोरी करने का आरोप है

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. उन पर 700 बीघा जमीन खरीदने, स्टाम्प ड्यूटी चोरी करने का आरोप है. पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ साक्ष्यों सहित शिकायत डीओपीटी में की थी.

लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के खिलाफ अवैध संपत्ति, स्टांप ड्यूटी चोरी करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से जांच कराने की मांग की थी. डीओपीटी ने अभिषेक प्रकाश के खिलाफ जांच का पत्र राज्य सरकार को भेजा. पत्र आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के खिलाफ जांच के आदेश दिए ।

पूर्व सांसद ने लगाए आरोप

पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ साक्ष्यों सहित शिकायत भारत सरकार के डीओपीटी में की थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि IAS अभिषेक प्रकाश ने जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी रहते हुए लगभग 300 बीघे ज़मीन की ख़रीदारी की थी. यह जमीन आईएएस अभिषेक ने अपने परिजन (माता, पिता व भाई के अलावा कुछ अन्य व्यक्तियों) सहित फ़र्ज़ी कम्पनियां बनाकर उनके नाम पर की थीं.

डीएम बरेली रहते खरीदी थी 400 बीघे जमीन

इसके अलावा बरेली में जिलाधिकारी रहने के दौरान भी आईएएस अभिषेक प्रकाश ने करीब 400 बीघे ज़मीन ख़रीदी थी. यह ज़मीन बरेली-शाहजहांपुर हाइवे पर कीमती बताई जा रही है. इसके अलावा यह आरोप भी लगे थे कि इन दोनों ज़मीनों की ख़रीद में इनके द्वारा अपने डीएम होने का लाभ उठाते हुए स्टाम्प ड्यूटी की भी चोरी की गयी, जिसके बाद अब जांच कराने के आदेश दिए गए हैं

Related Articles

Back to top button