सुल्तानपुर: बड़े मंगल पर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ, महाआरती और भण्डारे का हुआ आयोजन

खबर सुल्तानपुर से है जहां बड़े (बुढ़वा) मंगलवार के शुभ अवसर पर शहर के रुद्र नगर मोहल्ले मे स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर बड़े (बुढ़वा) मंगल के उपलक्ष्य में सुंदरकांड का पाठ भजन कीर्तन आरती पूजन हुआ और समाप्ती के उपरांत भंडारे का प्रसाद वितरण कर धूमधाम से बड़े (बुढ़वा) मंगलवार मनाया गया।

खबर सुल्तानपुर से है जहां बड़े (बुढ़वा) मंगलवार के शुभ अवसर पर शहर के रुद्र नगर मोहल्ले मे स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर बड़े (बुढ़वा) मंगल के उपलक्ष्य में सुंदरकांड का पाठ भजन कीर्तन आरती पूजन हुआ और समाप्ती के उपरांत भंडारे का प्रसाद वितरण कर धूमधाम से बड़े (बुढ़वा) मंगलवार मनाया गया।

बताते चलें कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के पुजारी श्री गंगाराम मिश्रा एवं पंडित आशीष मिश्रा ने बताया कि हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार का विशेष महत्व है इसे बड़ा मंगल या बुढवा मंगल भी कहा जाता है इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है,हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दधीचि फाउंडेशन के चैयरमैन रामप्रकाश मिश्रा दधीचि ने संकट मोचन महाराज की आरती किया मौके पर बब्लू श्रीवास्तव ,भोला नाथ अग्रवाल , विजय कुमार टंडन , नितिन , पंडित आशीष मिश्रा पत्रकार , अभिषेक श्रीवास्तव (गोल्डी) ,अभिषेक मिश्र पंडित , हितेश मिश्रा, अंकित अग्रहरी आदि मौजूद रहे!

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button