सुल्तानपुर: ब्लाक प्रमुख एवं मानस सेवा संस्थान की प्रदेश सचिव ने मन्दिर द्वार का किया शिलान्यास
खबर सुल्तानपुर से है जहां आज कुड़वार विकास खण्ड के भण्ड़रा ग्रामसभा के पूरे कालू पाठक गांव मोड़ पर चंद्रकला गांव को जाने वाली सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह भव्य द्वार (गेट) निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया।
खबर सुल्तानपुर से है जहां आज कुड़वार विकास खण्ड के भण्ड़रा ग्रामसभा के पूरे कालू पाठक गांव मोड़ पर चंद्रकला गांव को जाने वाली सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह भव्य द्वार (गेट) निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया।
बताते चलें कि लोग अपने गांव-क्षेत्र के सम्मानित महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों अथवा किसी देवी-देवताओं के नाम पर द्वार (गेट)का निर्माण उनकी याद में किया जाता है।इसी प्रकार भण्ड़रा ग्रामसभा के चंद्र कला गांव निवासी श्री नारायण पाण्डेय के घर पर भव्य,दिव्य,अलौकिक श्री हनुमानजी महाराज का मन्दिर निर्माण कराया गया है। दूसरे पूरे कालू पाठक गांव में करीब आठ सौ साल पुराना बाबा भोगाइत जी के नाम से एक प्राचीन मंदिर है।
आपको बताते चलें कि श्री नारायण पाण्डेय एक अच्छे शिक्षक रहे और अब मानस सेवा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष हैं।आज बड़े मंगलवार के दिन कुड़वार ब्लाक की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रीमती मनफूल सिंह तथा समाजसेवी एवं महिला मोर्चा प्रबुद्ध वर्ग की प्रदेश अध्यक्ष मनीषा पाण्डे़य द्वारा भण्ड़रा से पूरे कालू पाठक मोड़ पर भव्य श्री हनुमानजी महाराज तथा बाबा भोगाइतजी द्वार का शिलान्यास मनफूल सिंह तथा मनीषा पाण्डे़य द्वारा किया गया।
तो वही जानकारी देते हुए समाजसेवी मनीषा पाण्डेय ने बताया कि श्री स्वामी मौनी महराज के निर्देशन में मन्दिर द्वार का निर्माण का कार्य आज से शुभारंभ किया जा रहा है।इस अवसर पर एडवोकेट संदीप पाठक,जय प्रकाश पाठक,धर्मेंद्र प्रताप सिंह (उर्फ पप्पू सिंह),भण्ड़रा ग्राम प्रधान सतई राम निषाद,जगदीश प्रसाद मिश्रा,राजमणि पाण्डेय,राजेंद्र सिंह (नजरु),शेष बहादुर सिंह,नयन बहादुर सिंह, लल्लू सिंह,उदय भान दूबे,अमित पाठक,मोटे यादव,बहादुर यादव आदि कई लोग मौजूद रहे।
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :