फ़िरोज़ाबाद: पुलिस और 20 हजार का इनामी बदमाश में मुठभेड़

सुपारी किलर चरन सिंह से पुलिस की हुई मुठभेड़,अपने साथी के ससुर की ली थी सुपारी। बदमाश के पैर में लगी गोली। थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनोरा पर हुई मुठभेड़।

सुपारी किलर चरन सिंह से पुलिस की हुई मुठभेड़,अपने साथी के ससुर की ली थी सुपारी। बदमाश के पैर में लगी गोली। थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनोरा पर हुई मुठभेड़। थाना रामगढ़सथाना फरिहा,टीम से हुई मुठभेड़। बदमाश पर था 20 हजार का इनाम।
सरकारी ट्रामा सेंटर में है भर्ती।

फिरोजाबाद पुलिस के लिए बदमाश चरण सिंह काफी दिन से सर दर्द बना हुआ था। उस पर 7 मुकदमे चल रहे हैं यह बदमाश एक सुपारी किलर है। सुपारी लेकर लोगों की हत्या करता है,लेकिन इसके साथ के बदमाश योगेश ने अपने ही ससुर की सुपारी इस बदमाश चरण सिंह को दे दी।

लेकिन पुलिस को भी इसकी काफी दिन से तलाश थी पुलिस इस बदमाश पर 20 हजार रुपए के इनाम घोषित कर चुकी है। बदमाश कि जब थाना रामगढ़ इंचार्ज हरवेंद्र मिश्रा को पता लगा कि यह किसी की हत्या करने जा रहा है तो उन्होंने सर्विलांस टीम,थाना फरिहा की टीम को अपने साथ लिया और मुखबिर की सूचना पर थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनोरा गांव के समीप बदमाश को घेरने की कोशिश की।

जब बदमाश घिर गया तो उसने पुलिस पर फायर किया पुलिस ने बदले में बदमाश से फायर किया। जिसके पैर में गोली लगी वही दूसरे बदमाश योगेश ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया,फिलहाल घायल बदमाश का इलाज सरकारी ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है।

अशोक कुमार शुक्ला एसएसपी फिरोजाबाद ने बताया कि यह बदमाश चरण सिंह है। इस पर 20 हजार का इनाम था। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह किसी की हत्या करने जा रहा है यह दो बदमाश थे इसकी घेराबंदी की तो ईसने पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में फायर किया जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी यह घायल हो गया। दूसरे बदमाश ने भागने की कोशिश की पुलिस ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया। यह हत्या करने जा रहे थे। इस बदमाश को पकड़ने के बाद किसी की हत्या रुक गई। यह बहुत अच्छा कार्य हुआ।

रिपोर्ट-बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button