आजमगढ़: बाबा भवरनाथ मंदिर में सावन के आखिरी सोमवार के दिन 551 किलो फल से पूरे मंदिर को सजाया गया
आजमगढ़ बाबा भंवरनाथ मंदिर को प्रसिद्ध मंदिर माना गया है लोगों का कहना है कि जो भी मन्नत मांगते हैं इस मंदिर में पूरी हो जाती है
आजमगढ़ बाबा भंवरनाथ मंदिर को प्रसिद्ध मंदिर माना गया है लोगों का कहना है कि जो भी मन्नत मांगते हैं इस मंदिर में पूरी हो जाती है और सावन के पर्व में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। और जल चढ़ाते हैं। और कई सालों से मंदिर में हर सोमवार को अलग-अलग प्रकार से बाबा भवरनाथ मंदिर का श्रृंगार होता है। सावन के आखिरी सोमवार के दिन बाबा भवरनाथ मंदिर में दिव्य श्रृंगार हुआ पूरे मंदिर प्रांगण को 551 किलो फल से सजाया गया। विभिन्न प्रकार की मिठाईयां से भी श्रृंगार हुआ।
बाबा भवरनाथ जी का श्रृंगार करने के बाद उनके ऊपर तिरंगे का साफा पहनाया गया। सावन के आखिरी सोमवार के दिन एक अनोखा रूप देखने को मिला। श्रृंगार मंडली का कहना है कि हम लोग पिछले कई सालों से बाबा भवरनाथ मंदिर का दिव्य श्रृंगार करते हैं।
इस साल सावन के हर सोमवार को एक अलग अलग रूप में बाबा को सजाया गया। श्रृंगार में जय प्रकाश दुबे उर्फ (दीपू), विशाल गुप्ता उर्फ (संतु), विनोद कुमार गुप्ता, आयुष गुप्ता, राजेश निषाद, रवि,संतोष,सागर, शिवम गुप्ता, दीनू उपाध्याय, आदर्श,कमलेश सोनकर,सत्यम,आनंद, राकेश,आकाश यादव, मानस अग्रवाल,शिवेंद्र प्रताप राय,सुनील मद्धेशिया, आकाश गुप्ता,नीरज गुप्ता, गोपाल, रवि सेठ, विजय, अमरनाथ विश्वकर्मा, संजीव गुप्ता, मोंटी, बुद्धि राज पांडे, शशांक आदि सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहे।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :