बागपत: जैन समाज की बसों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने किया पथराव

बागपत जिले के बड़ागांव में जैन शिकंजी का बैनर लगाकर शिकंजी बेच रहे मुस्लिम विक्रेता का विरोध करने पर जैन समाज की बसों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव कर दिया।

बागपत जिले के बड़ागांव में जैन शिकंजी का बैनर लगाकर शिकंजी बेच रहे मुस्लिम विक्रेता का विरोध करने पर जैन समाज की बसों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव कर दिया। आगजनी का भी प्रयास किया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

15 अगस्त की देर शाम बड़ोत से जैन परिवार बस में बैठकर त्रिलोक तीर्थ धाम के दर्शन करने के लिए आया था। इसी दौरान उन्होंने शिकंजी विक्रेता से शिकंजी मांगी, आरोप है कि शिकंजी विक्रेता ने शिकंजी बनाते समय शिकंजी में थूक दिया।

जिसको वहां मौजूद एक व्यक्ति ने देख लिया। जैन समाज ने जब इसका विरोध किया तो कई मुस्लिम परिवार मौके पर पहुंच गए और जैन समाज की बसों पर पथराव कर दिया। जैन समाज के लोगों का आरोप है कि बस को जलाने का भी प्रयास किया गया।

मौके पर पहुंची खेकड़ा पुलिस ने किसी तरह जैन समाज की महिलाओं और बच्चों को बचाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया है। गांव में अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।

रिपोर्ट-अजय त्यागी

 

Related Articles

Back to top button