गाजियाबाद : मोदी नगर में एक फैक्ट्री में हुए धमाके में 7 लोगों की मौत, 4 घायल

गाजियाबाद में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। इस विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि अभी 20 लोग मोदी नगर स्थित इस फैक्ट्री में फंसे हुए हैं।

मोदीनगर की फैक्ट्री में धमाके को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसएसपी को मौके पर पहुंचने और घटना की रिपोर्ट शाम तक देने को कहा है. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए फैक्ट्री में धमाके की पुष्टि की है. हालांकि फैक्ट्री में धमाका किस वजह से हुआ, इन कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

 

घटना के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल घटना पर संज्ञान लेते हुए डीएम और एसएसपी को मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही घटना की रिपोर्ट शाम तक देने को कहा है.

 

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में रविवार को भी बम बनाने का काम चल रहा था। आशंका है कि उस वक्त फैक्ट्री के अंदर करीब 30 लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक धमाका हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए और पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई।

 

अवैध रूप से संचालित हो रही थी फैक्ट्री

ग्रामीणों ने बताया कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से आवासीय क्षेत्र में करीब पांच साल से संचालित हो रही थी। इसकी पूरी सूचना पुलिस और प्रशासन को थी, बावजूद इसके इसे बंद कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। इसी फैक्ट्री में पूर्व में काम करने वाले किसी व्यक्ति ने पुलिस में लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद सीओ मोदीनगर और थाना प्रभारी ने फैक्ट्री आकर मुआयना किया था। यहां तक कि फैक्ट्री संचालक को हिरासत में भी लिया गया था। लेकिन देर रात उसे छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button