जौनपुर : घुटनों तक भरा था पानी, फिर भी लहराया तिरंगा

असल में यहां पे पिछले 6 से 7 दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते तालाब का पानी भी ओवरफ्लो होकर थाना कैंपस में जमा हो गया है।

आज देश भर में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पे राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी ने लाल किले पे तिरंगा फहराया। तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर पुलिस थाने में भी स्वतंत्रता दिवस पे झंडा फहराया और सलामी दी गई। पर आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि जब वहां पे झंडा फहराया गया और सलामी दी गयी वक्त वहां पे पुलिसकर्मियों के घुटने तक पानी भरा हुआ था।

असल में यहां पे पिछले 6 से 7 दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते तालाब का पानी भी ओवरफ्लो होकर थाना कैंपस में जमा हो गया है। जहां थाने के SHO ने थाना ऑफिस के बाहर घुटने भर पानी में अपने पुलिसकर्मियों के साथ खड़े होकर झंडा फहराया गया। खास बात ये है कि घुटने तक पानी भरे होने के बाद भी पुलिसकर्मियों का जज्बा कम नहीं हुआ।

पुलिसकर्मियों ने भरे बारिश के पानी में खड़े होकर झंडारोहण किया और सलामी दी। कैंपस में घुटनों तक पानी भरे होने से दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी कपड़ों के भीगने की चिंता न करते हुए झंडा फहराने की परंपराओं को निर्वहन करते नजर आ रहे है।

हर साल थाने में भर जाता है पानी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यहां के परिसर पे पानी भर जाता है। थाने के ऑफिस से लेकर SHO के ऑफिस तक घुटनों तक पानी डूब जाने से पुलिसकर्मियों को काम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया खबरों के अनुसार ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं, हर साल थाने में पानी भर जाने से थाना रामपुर बाढ़ की चपेट में आ जाता है। थाने में पानी भरे होने की वजह से फरियादियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button