योगी के चौथे बजट में किसानों, नौजवानों व महिलाओं को निराशा मिली है-अखिलेश यादव

योगी सरकार के चौथे  बजट पेश होने के बाद समाजवादी  पार्टी के राष्ट्रीय  अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा पेश किए गए उत्तर प्रदेश के चौथे बजट पर प्रेस कांफ्रेंस  करते हुए  सरकार के दावों पर बड़े  सवाल उठाए।

उन्होंने कहा की योगी सरकार ने अब तक चार बिल पेश किये है जो की आखिरी बिल है इसके बाद जो बिल पेश होगा वो चुनावी बिल होगा, चौथे बिल में किसानो , महिलाओ और नौजवानो को काफी निराशा मिली है।

योगी सरकार में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।

अखिलेश यादव ने योगी  सरकार पर तंज कस्ते हुए , कहा कि इस बजट से साबित हो गया है कि सरकार के पास न तो कोई विजन है,ना  कोई रोडमैप है सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।

अखिलेश यादव ने योगी  सरकार के निवेश और  दावों पर कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि अभी तक कितना निवेश जमीन पर उतरा है , क्योंकि जब भी निवेश आता है तो सरकार की तरफ से की गई  इंसेंटिव  का भी जिक्र होता है, सरकार ने कोई इंसेंटिव नहीं दिया, इसका सीधा मतलब यही है कि कोई निवेश नहीं हुआ।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की शुरुवात समाजवादी पार्टी ने की थी 

योगी सरकार को याद दिलाते हुए अखिलेश यादव जी ने कहा की जिस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनाने का दावा  योगी सरकार करती है उसकी शुरुवात तो समाजवादी पार्टी ने की थी।

इस सरकार ने सिर्फ इस एक्सप्रेस वे का नाम बदला और जबरदस्ती कास्ट कटिंग की। इसके बाद ये वैसा नहीं बन पाएगा जैसा इसका प्रस्ताव समाजवादी सरकार ने तैयार किया था।

अगला बजट भी ऐतिहासिक  होगा 

पांच लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करने पर अखिलेश ने कहा कि अगली बार इससे भी बड़ा बजट होगा और वो हर बजट को ऐतिहासिक करार देते हैं।

Related Articles

Back to top button