कानपुर देहात: सड़क के बीचों बीच बीएसएफ के जवान पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, हालत नाजुक
घायल बीएसएफ जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बीएसएफ जवान पे हमला करने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले।
प्रदेश में योगी सरकार के सख्त कानून व्यवस्था होने के बावजूद भी बदमाश पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे है। अब हालिया मामला सूबे के कानपुर जिले का है। जहां पे कुछ बदमाशों ने एक बीएसएफ के जवान पर बीच सड़क पे अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। घायल बीएसएफ जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बीएसएफ जवान पे हमला करने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले।
कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र हुए इस गोली कांड ने सबको हिला के रख दिया है। जिस बीएसएफ के जवान पे गोलियां चलाई गयी है। उसका नाम शैलेंद्र बताया जा रहा है।
शैलेंद्र एक निजी काम से से घर लौट रहे बीएसएफ के जवान पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इलाके में हुई इस घटना से लोग भी डरे हुए है। जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र बीएसएफ में सिपाही के पद पर नियुक्त हैं।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पे पहुंच गयी और घायल शैलेंद्र को सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पे जवान की हालत नाजुक देख के डॉक्टरों ने उन्हें अकबरपुर माती जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक बीएसएफ जवान शैलेंद्र ने हमलावरों को पहचान लिया है। पुलिस इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश को बता रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :