आजमगढ़: 152 पुलिसकर्मियों को 13 अगस्त के दिन उत्कृष्ट कार्य करने पर गृह मंत्रालय द्वारा किया गया सम्मानित
आजमगढ़: भारत में 152 पुलिसकर्मियों को 13 अगस्त 2021 के दिन उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया। जैसे ही आजमगढ़ जिले का नाम भारत के गृह मंत्रालय कैंपस में गूंजा तो गर्व से देवरिया और आजमगढ़ वासियों के सर फक्र से ऊंचा और सीना 56 इंच का हो गया।
आजमगढ़: भारत में 152 पुलिसकर्मियों को 13 अगस्त 2021 के दिन उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया। जैसे ही आजमगढ़ जिले का नाम भारत के गृह मंत्रालय कैंपस में गूंजा तो गर्व से देवरिया और आजमगढ़ वासियों के सर फक्र से ऊंचा और सीना 56 इंच का हो गया।
जनपद देवरिया के कसली ग्राम सभा निवासी टेलीफोन विभाग में एसडीओ रहे स्वर्गीय शिवनाथ मिश्रा के पांच पुत्र में सबसे छोटे अखिलेश मिश्र ने अपने फर्ज को ईमानदारी और निष्ठा से निभाते हुए आरोपी को उचित सजा दिलाने का काम किया। वर्तमान में आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाने में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं। परिजनों की माने तो पांच भाई और एक बहन में सब के दुलारे अखिलेश बचपन से ही बड़े ही होनहार थे। पूर्व डीजीपी ओपी सिंह के हाथों सराहनीय सम्मान चिन सिल्वर प्लेट से सम्मानित अखिलेश मिश्र के दो भाई उप निरीक्षक पद तथा दो भाई इंस्पेक्टर पद पर सेवा कर रहे हैं।जबकि एक भाई इंजीनियर हैं। लगभग 50 सदस्यों का परिवार आज भी संयुक्त रूप से गांव में एक मिसाल बना हुआ है। तेजतर्रार इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने 1990 में वर्दी पहनी थी। उसी समय संकल्प लिया कि हम कभी भी किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, हमारा काम है न्याय दिलाना। मुबारकपुर में तैनात रहे अखिलेश मिश्र ने तिहरे हत्याकांड के आरोपी की अपराधिक जांच के उच्च प्रोफेशनल मानकों को बढ़ावा देकर महज 1(एक) सप्ताह के अंदर आरोपी पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित करते हुए चार्ज बनवाकर 12 दिन के अंदर अभियोग पक्ष के सभी गवाहों की गवाही न्यायालय में पेश कर आकर फिंगरप्रिंट एवं डीएनए परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ निरंतर पैरवी भी करते रहे नतीजतन मां बेटी के हत्या का आरोपी आरोपी नसरुद्दीन को फांसी की सजा सुना दी गई फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी अखिलेश मिश्र बलरामपुर बहराइच सिद्धार्थ नगर बस्ती वाराणसी के कई थानों में अपना लोहा मनवा चुके हैं। वर्तमान समय में अखिलेश मिश्र जहानागंज में बढ़ते अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगा रखा है। पूरे जहानागंज क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :