आजमगढ़: रमाकांत यादव बोले चोरी कर संसद में बहस से भाग रही मोदी सरकार
देश का अन्नदाता किसान नौ महीने से दिल्ली की सड़कों पर बैठा आज तक प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री किसानों से बात तक करने नहीं गए
एंकर:- आजमगढ़ पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर हंगामे की वजह से संसद का मानसून सत्र दो सप्ताह से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में विपक्ष का आरोप है कि सरकार बहस करने से भाग रही है। आजमगढ़ से चार बार संसद में प्रतिनिधत्व कर चुके पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने मीडिया से बातचीत की और एक भेंट में कहा कि सरकार ने चोरी की है। सरकार ने गलती की है।
इस लिए संसद में बहस करने से मोदी सरकार भाग रही है। सरकार को देश की जनता अन्नदाताओं से माफी मांगना चाहिए। रह -रह कर संसद ठप किए के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी जगह पर सही है। सत्तापक्ष के लोग ही मनमानी कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर देश का अन्नदाता किसान नौ-दस महीने से दिल्ली की सड़कों पर बैठा हुआ है।
आज तक जिम्मेदार लोग चाहे प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री हो ,कोई किसानों से बात तक करने नहीं गया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में देश की पब्लिक पापर्टी को खुलेआम बेचा जा रहा है। इससे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। इन मुद्दों पर जब विपक्ष बहस करना चाहता है,तो सरकार भाग रही है। किसानों बेरोजागारी,नेताओं,अधिकारियों की जासूसी जैसे मुद्दों पर विपक्षी दलों के सवालों पर मोदी सरकार बहस करने को तैयार नहीं है।
जासूसी कांड के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि अब तक के भारत के इतिहास में कभी किसी सरकार ने जासूसी नहीं कराई। इस सरकार में हर मंत्री,अधिकारी, विपक्ष के नेताओं की जासूसी कराई जा रही है,जो लोकतंत्र में अच्छी बात नहीं है।
बाइट:- रमाकांत यादव (सपा नेता,पूर्व सांसद)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :