कौशाम्बी – जान जोखिम में डाल कर रहे स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ऐसे स्थानों पर कई बार देखा गया है कि सेल्फ़ी या वीडियो बनाते समय हादसा हो जाता है। और ऐसे हादसों में कइयों ने अपनी जान गवाई है।

कौशाम्बी जिले में ऊफान पे चल रही नदीं में कुछ स्टंट बाज बच्चों पुल से कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बच्चे अपनी जान जोख़िम में डाल कर काफ़ी ऊँचाई से पानी में छलांग लगा रहे हैं। नदी में छलांग लगाते समय बच्चों में किसी प्रकार का कोई भय नहीं दिखाई देता इतनी ऊंचाई से कूदने पर इनकी जान को खतरा हो सकता है।

लेकिन मौके पर मौजूद लोग इनको रोकते-टोकते भी नहीं हैं। बल्कि मोबाइल से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। हालांकि ऐसे स्थानों पर कई बार देखा गया है कि सेल्फ़ी या वीडियो बनाते समय हादसा हो जाता है। और ऐसे हादसों में कइयों ने अपनी जान गवाई है। यदि वक्त रहते प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगा तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

मंझनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर पतौना पुल का यह वीडियो बताया जा रहा है। जहाँ पर ससुर खदेरी नदी ऊफान पे चल रही है।नदी में कूद कर बच्चे स्टंटबाजी करते हुए खूब मस्ती करते हैं। इनका स्टंटबाजी देखने के लिये लोगो की भीड़ इकट्ठी हो जाती हैं। लेकिन बच्चों को कोई ऐसा करने के लिये मना नहीं करता है।

स्टंटबाजी का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने वीडियो को सज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

रिपोर्ट – मानसिंह विश्वकर्मा

Related Articles

Back to top button