बांदा: स्मैक की तस्करी करने वाली महिला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बांदा में आज फिर एक बार पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जनपद में स्मैक की तस्करी कर रही एक महिला को पुलिस के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश के बांदा में आज फिर एक बार पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जनपद में स्मैक की तस्करी कर रही एक महिला को पुलिस के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। स्मैक की तस्करी करने वाली महिला के पास से 484 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत लगभग 56 लाख रुपये बताई जा रही है। स्मैक की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा इनाम की भी घोषणा की गई है।

आपको बता दें पूरा मामला बाँदा जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र का है जहां पर पुलिस के द्वारा एक महिला को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। बताते चलें कि ये पकड़ी गई महिला किसी हत्या या जालसाजी की आरोपी नही है बल्कि ये महिला एक ऐसे आरोप में गिरफ्तार की गई है जिस कारोबार से लाखों घर तबाह और बर्बाद हो जाते हैं। ये महिला लोगों की जिंदगियां खराब करने के लिए स्मैक का कारोबार करती है इसी लिए इसको गिरफ्तार किया गया है।

प्रेस वार्ता के माध्यम से पूरी जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि जिस तरह से जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना लगातार मिल रही थी उसको देखते हुए जनपद की पुलिस लगातार सतर्कता बनाये हुए है । अभी हाल ही में स्मैक का कारोबार करने वाले एक गिरोह को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

आज फिर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आज हमारे एक मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी कि एक महिला जनपद में स्मैक लेकर आ रही है तत्काल पुलिस के द्वारा महिला को ट्रैक किया गया और उसे तिंदवारी पुलिस के द्वारा पपरेन्दा मोड़ के पास रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है तलासी के दौरान उसके पास से 8 हजार 500 रुपये भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल महिला से जब पूछताछ की गई तो महिला ने कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं जिनको चिन्हित करते हुए तलास की जा रही है । गिरफ्तार की गई महिला का पूर्व आपराधिक इतिहास है जो कि जनपद के शहर कोतवाली में दर्ज हैं। फिलहाल महिला के ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई है।

Report-इल्यास खान

Related Articles

Back to top button