यूपी: प्रदेश की पांच लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित, 1200 गांव बाढ़ से प्रभावित
योगी जल्द ही बाढ़ ग्रस्त गाजीपुर और बलिया का दौरा करेंगे। इससे पहले सीएम योगी इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके है।
प्रदेश में भारी बारिश की वजह से सूबे की सारी नदियां इस वक्त उफ़ान पे चल रही है। गंगा, यमुना का पानी तेजी से इलाकों में घुस रहा है। इसी वजह से प्रदेश के 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ की वजह से अब तक 1200 गांवों की पांच लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है। प्रशासन ने भी साहयता और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वही सीएम योगी भी एक्शन मोड में आते हुए ग्राउंड जीरो पे पहुंच के राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे है।
योगी जल्द ही बाढ़ ग्रस्त गाजीपुर और बलिया का दौरा करेंगे। इससे पहले सीएम योगी इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके है।
इन जिलों में गंगा खतरे के ऊपर बह रही
जलस्तर में हुई बढ़ोतरी की वजह से बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं दूसरी तरफ औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा और प्रयागराज जिलों में यमुना नदी लाल निशान के करीब है। इसी तरह, बेतवा नदी हमीपुर में और शारदा नदी पलिया कलां (खीरी) में और चंद्रदीप घाट (गोंडा) में क्वानो नदी खतरे के निशान से ऊपर है।
प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा
प्रदेश की राहत आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 23 जिलों के 1243 गांवों में 5,46,049 की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। सीएम योगी के आदेशों पर बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच अब तक 20,768 राशन किट और 167213 खाने के पैकेट बांटे जा चुके हैं।लोगों की मदद के लिए जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य पीएसी को तैनात किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :