आजमगढ़ : घाघरा नदी से हो रही कटान को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा…
आजमगढ़ के सगड़ी क्षेत्र में घाघरा नदी से होने वाली कटान को लेकर बाढ़ खंड और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा सगड़ी क्षेत्र के गांगेपुर में घाघरा नदी से हो रही कटान का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
आजमगढ़ के सगड़ी क्षेत्र में घाघरा नदी से होने वाली कटान को लेकर बाढ़ खंड और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा सगड़ी क्षेत्र के गांगेपुर में घाघरा नदी से हो रही कटान का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बता दें कि जहां नदी पहले 200 मीटर दूर बहती थी वह अब कुछ ही दूरी पर बह रही है। जिसके चलते किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन नदी की जलधारा में विलीन हो गई। जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर कटान को देखते हुए निर्देश दिया कि 100 की जगह 200 लेबर काम पर लगाये जाए। हालांकि उन्होंने कहा कि जनपद में बाढ़ की स्थिति अभी नहीं है, जल स्तर बढ़ने और घटने की वजह से हो रहे कटान की समस्या को लेकर बंबू क्रेट को तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। काम की प्रगति धीमी देखकर अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड से कहा कार्य में तेजी लाएं और समय रहते पूर्ण किये जाये। बंधे को बचाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए राशन, गोवंश के लिए चारा, दवाइयां, एंबुलेंस व नाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :