कौशाम्बी: बेसहारा गोवंशों को गौशाला तक ले जाने में ग्रमीणों ने झेली मुसीबत

यूपी के कौशाम्बी ज़िले में बेसहारा गोवंशों से परेशान किसान मंगलवार को सभी आवारा गौवंशो को इकट्ठा कर पैदल चल कर लगभग 45 किलोमीटर दूर गिरधरपुर गढ़ी स्थित गोशाला में पहुंचाया।

यूपी के कौशाम्बी ज़िले में बेसहारा गोवंशों से परेशान किसान मंगलवार को सभी आवारा गौवंशो को इकट्ठा कर पैदल चल कर लगभग 45 किलोमीटर दूर गिरधरपुर गढ़ी स्थित गोशाला में पहुंचाया। इस दौरान किसानों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

मंझनपुर तहसील इलाके के सरसावा ब्लाक के अगल-बगल गाँवो के किसान बेसहारा घूम रहे गौवंशो से परेशान थे। गौवंशो के झुंड खेत मे घुस कर पूरी फसल चट कर जाते हैं। इससे परेशान किसानों ने अपनी समस्या सम्बंधित अधिकारियों से बताई, तो उन्होंने पूरे इलाके के बेसहारा गौवंशो को इकट्ठा कर गंगा किनारे बने गौशाला में छोड़ने को कहा। गौवंशो को इकट्ठा कर किसान जब टेवा गाँव के पास पहुचे तो ग्रमीणों से मार-पीट हो गयी। टेंवा के लोगों को लगा कि किसान गौवंशो को यह छोड़कर चले जायेंगे।

किन्तु पुलिस के समझने बुझाने पर मामला शान्त हुआ। कादीपुर के पास लंबा जाम लग गया। सुबह के निकले भूखे-प्यासे किसान जब कमासिन गांव के पास पहुंचे तो वह के लोगो ने स्वगत करते हुए बिस्किट के पैकेट बंटे।

तमाम तरह की मुसीबत खेलकर किसानों ने गौवंशो को गिरधरपुर गढ़ी स्थित गौशाला में पहुंचा कर राहत की सांस ली। इस दौरान बेसहारा गौवंशो को ले जा रहे किसानों के साथ मार-पीट की घटना के बाद पुलिस बॉडर टू बॉडर किसानों और गौवंशो की सुरक्षा में लगी रही।

रिपोर्ट-मानसिंह विश्वकर्मा

Related Articles

Back to top button