हमीरपुर : एसपी ने बाढ़ पीड़ितों को बाटी राहत सामग्री…

यूपी के हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा नदी में आई विकराल बाढ़ के चलते एक सैकड़ा से अधिक गांव पर प्रभावित हुए हैं।

यूपी के हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा नदी में आई विकराल बाढ़ के चलते एक सैकड़ा से अधिक गांव पर प्रभावित हुए हैं। जिसमें से कुछ गांव टापुओं में तब्दील हो चुके है और लोग अपने अपने घरों की छतों या उचाई वाले स्थानों में शरण लिए हैसीएम योगी के हमीरपुर जिले में बाढ़ ग्रस्त इलाको के सर्वेक्षण के बाद उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचकर लोगो को मदत करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद आज खुद एसपी हमीरपुर मोटर बोट में सवार होकर बाढ़ प्रभावित गांवों पहुँचे यहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को जरूरी समानो के साथ राशन और खाना उपलब्ध करवाते हुए बाढ़ पीड़ितों के दुखों को बांटा।

मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के सीडरा गांव का है जहां के पिछले 5 दिनों ने बेतवा का पानी गांव में घुसा है और पूरा का पूरा गांव टापू में तब्दील हो चुका है ,लोगो के आधे आधे घर पानी मे डूबे हुये है ,घर मे जो राशन था वो बर्बाद और तबाह हो गया ऐसे में खुद एसपी ने मोटर वोट और अपने कुछ जवानों के साथ गांव पहुचकर लोगो को खाने पीने और जरूर के कुछ समानो की उपलब्धता करवाई,जिससे इन बाढ़ पीड़ितों के चेहरों में कुछ सकून देखने को मिला।

Report-Mukesh Kumar

Related Articles

Back to top button