एटा: महानिदेशक संस्था गत वित्त और एसएलबीसी के निर्देशानुसार लीड बैंक द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन

महानिदेशक संस्था गत वित्त और एसएलबीसी के निर्देशानुसार लीड बैंक एटा द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे एटा जिला में 115 करोड़ के 5154 ऋण वितरित किए गए।

महानिदेशक संस्था गत वित्त और एसएलबीसी के निर्देशानुसार लीड बैंक एटा द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे एटा जिला में 115 करोड़ के 5154 ऋण वितरित किए गए। इसमें सबसे ज्यादा योगदान केनरा बैंक का रहा जिसमे केनरा बैंक की जिले में स्थिति 29 शाखायो ने 1820 लाभार्थियों को 30 करोड़ के ऋण विभिन्न योजनाओं में वितरित किए । आर्यावर्त बैंक 1471 लाभार्थियों को 25 करोड़ के ऋण वितरित किए । भारतीय स्टेट बैंक ने 1472 लोगो को 19 करोड़ के ऋण वितरित किए । इसी क्रम में कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई।

1. सभी लंबित समूहों के खाते खोले जाए । तथा उसमे ऋण स्वीकृत किए जाए ।
2. ABRY स्वत रोजगार योजना में स्वीकृत ऋण कल मेगा कैम्प में वितरित किए जायेंगे ।भूमिहीन कृषक जो दुधारू जानवर रखते है । उनको पशुपालन के लिए कार्यशील पूंजी प्रदान की जाए जिनके ऋण प्रार्थना पत्र पशुपालन विभाग द्वारा सभी बैंक शाखाओं में प्रेषित कर दिए है । सभी जन सामान्य के लिए चलाई जा रही रोजपारिक योजनाओं SCP,PMEGP, ODOP, MYSY , MYSY , MMGRY , MATIKALA आदि की समीक्षा की गई ।

केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय एटा के क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर प्रसाद ने कैंप के महत्व पर प्रयास डाला , आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता ने ऋण का सही उपयोग एवं समय पर भुगतान करने का आवाहन किया । DDM , नाबार्ड, GM DIC , और जिला विकास अधिकारी श्री एसएन कुशवाह ने शाशन द्वारा चलाई जा रही जन सामान्य के लिए चलाई जा रही योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया तथा सत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए ।

वीरेंद्र सिंह जिला अग्रणी मंडल प्रबंधक ने सभी शाखाओं के प्रबंधकों को सभी योजनाओं के आबंटित लक्ष्य सितंबर तक हर हालत में प्राप्त करने के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए ।कैंप में आशुतोष आनंद , जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड उपेंद्र कुमार वित्तीय साक्षरता सलाहकार , अवधेश सिंह अधिकारी अग्रणी बैंक एटा , हेमंत कुमार निदेशक r सेटी हरचंदपुर एटा , वरिष्ठ प्रबंधक केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय एटा शैलेंद्र कुमार वर्मा सभी बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धक एवं विभागीय अधिकारी और लवर्थियो उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट-विकास दुबे

Related Articles

Back to top button