संभल: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय अनुबंध का गठन

भारत सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर जल उपलब्ध कराने हेतु जनपद संभल में त्रिपक्षीय अनुबंध का गठन कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में किया गया।

भारत सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर जल उपलब्ध कराने हेतु जनपद संभल में त्रिपक्षीय अनुबंध का गठन कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन एस0डब्ल्यू0 एस0एम0 द्वारा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति हेतु चयनित फर्म मैसर्स पी0एन0सी0 एस0पी0एम0एल0 जे0बी0 आगरा द्वारा एस0डब्ल्यू0 एस0एम0 तथा जल निगम मुख्यालय द्वारा दिए गए।

निर्देशानुसार जनपद में 13 पेयजल योजनाओं की डीपीआर प्रस्तुत की गई है। एवं जिलाधिकारी ने कहा कि डीपीआर की कॉपी अनुबंधित ग्राम पंचायत में प्रेषित की जाए। और उन्होंने कहा कि परियोजना का कार्य गुणवत्ता पूर्वक किया जाए एवं जल निगम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी टेक्निकल प्रॉब्लम हो तो उसकी समस्या को तत्काल दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 13 परियोजनाओं की कार्य योजना बनाकर तैयार की जाए। और उन्होंने सभी संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजना से संबंधित हर मटेरियल का प्रेषण पूर्व निरीक्षण किया जाए कोई भी गलत मटेरियल परियोजना के निर्माण कार्य में नहीं लगना चाहिए।

एवं मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने अनुबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजना कार्य में कच्चे काम को मनरेगा द्वारा कार्य कराया जाए। और उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में चयनित की गई जगह पर ही परियोजना का निर्माण किया जाए। और उन्होंने कहा कि सचिव और प्रधान को पेयजल योजना के कार्यों को सही ढंग एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य की क्वालिटी देखनी है। एवं सही ना हो तो अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम वासियों को प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जाए। और उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाकर व्यापक प्रचार-प्रसार संस्था द्वारा कराया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अवर अभियंता जल निगम, ग्राम विकास अधिकारी, एवं संबंधित प्रधान उपस्थित रहे।

संभल से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button