सुल्तानपुर: पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चोरी करने वाले एक गिरोह को किया गिरफ्तार
पकड़े गये अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम आदिल पुत्र इबरार अहमद डिहवा थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर का रहने वाला बताया
पुलिस व क्राइम ब्रांच/साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा चोरी करने वाले गिरोह का एक शातिर चोर को 20 अदद मोबाइल व चोरी के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच/साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा, आदिल पुत्र इबरार अहमद डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर,जावेद पुत्र मुस्ताक, घरहा कला डिहवा थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर,तुफैल उर्फ नाटे पुत्र जुबेर डिहवा निकट जसलोक हॉस्पिटल थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर की तलाश में लगे हुए थे।
मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त जिन तीनों चोरों की तलाश कर रहे हैं वह तीनों चोर आवास विकास चौराहा से पार्क जाने वाली सड़क पर खड़े हैं और चोरी के मोबाइल बेचने के लिए किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे हैं यदि जल्दी किया जाए तो इन्हें पकड़ा जा सकता है।
बताते चलें कि मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त टीम द्वारा मय मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे तो पार्क जाने वाली सड़क पर खड़े तीनों व्यक्तियों की तरफ इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति हैं और मुखबिर वहां से चला गया। पुलिस वाले छुपते छुपाते उन व्यक्तियों के पास पहुंचे कि पुलिस वालो की आहट पाकर मौजूद लोग भागने लगे तो पुलिस के लोगो ने दौड़ाकर व घेरकर एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया व शेष दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पकड़े गये अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम आदिल पुत्र इबरार अहमद डिहवा थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर का रहने वाला बताया उसके पास से 2 मोबाइल बरामद हुए, पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल दोनों चोरी की है।
तथा जो लोग भागे हैं वह मेरे साथी हैं। हम तीनों मिलकर रात में घरों से चोरियां करते हैं जो भी सामान पैसा जेवरात मोबाइल फोन मिलता था चोरी कर लेते थे। हम तीनों ने अभी तक बहुत से घरों में चोरियां की हैं मेरा काम इन लोगों के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी से जो भी सामान मिलता था।
उसको बेंच देते थे तथा जो भी रुपए मिलता उसकों आपस में बांट लेते थे,जिसमें से कुछ मोबाइल और पैसे मेरे घर पर तथा कुछ मोबाइल जावेद के घर पर और कुछ मोबाइल और पैसे तुफैल के घर पर हैं । पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर पहुंच कर रुपए और मोबाइल बरामद किया गया।
रिपोर्ट – सन्तोष पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :