प्रयागराज: जिले में बाढ़ से बिगड़े हालात, गंगा-यमुना खतरे के निशान से ऊपर, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
बाढ़ के कारण उत्पन्न हालात का जायजा लेने के लिए 'द यूपी खबर ' की टीम छोटा बघाड़ा, फाफामऊ और बख्शी घाट इलाके में पहुंची। ये इलाके बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गए हैं।
संगम नगरी प्रयागराज बाढ़ से बेहाल है। प्रयागराज में गंगा और यमुना का पानी रविवार रात खतरे के निशान को पार कर गया। आलम यह है कि रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। कई इलाकों में रास्ते जलमग्न हो गए हैं।
आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। स्थिति जस की तस बनी हुई है।
आशंका यह भी जताई जा रही है कि जलस्तर में इजाफे की यही रफ्तार जारी रही तो बाढ़ का पानी शहरी इलाकों में भी पहुंच सकता है।
बाढ़ के कारण उत्पन्न हालात का जायजा लेने के लिए ‘द यूपी खबर ‘ की टीम छोटा बघाड़ा, फाफामऊ और बख्शी घाट इलाके में पहुंची। ये इलाके बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गए हैं।
इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने बड़ी तादाद में बाढ़ की वजह से अपना घर-बार छोड़कर दूसरे स्थानों पर शरण ले ली है। प्रशासन की ओर से राहत शिविर बनाए गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन भी लगातार जारी है।
बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है l
रिपोर्ट- नितिन द्विवेदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :