बांदा : ह्रदय गति रुकने से पुलिसकर्मी की मौत
सुबह से अमर बहादुर को फोन लगाया रहे थे लेकिन उसका फोन नही उठा जब उसके घर में जा कर देखा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था
उत्तर प्रदेश के बांदा में आज पुलिस महकमे में उस वक्त हडकंम्प मच गया जब उन्ही के साथ काम करने वाले एक पुलिसकर्मी का शव उसी के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। लोगों की सूचना के पहुचे पुलिस के अधिकारियों ने पुलिसकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई।
घटना के बाद अधिकारियों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। जिस पर मृतक के परिजनों यहाँ पहुच कर शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अपने गृह जनपद ले जाने का काम किया।
आपको बता दें की पूरा मामला बांदा जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र का है जहां क्षेत्राधिकारी अतर्रा की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की अचानक मौत हो गई। मृतक पुलिसकर्मी के साथ काम करने वाले सहयोगियों ने जानकरी देते हुए बताया कि कल रात सभी लोग ड्यूटी कर के अपने अपने कमरे चले गए थे।
सुबह से अमर बहादुर को फोन लगाया रहे थे लेकिन उसका फोन नही उठा जब उसके घर में जा कर देखा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था अंदर जा कर देखा तो अमर बहादुर अपने बाथरूम में मृत पड़ा हुआ था।
उसके बाद पूरे मामले की जानकारी अपने अधिकरियों की दी तभी अधिकारियों ने पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी में जुट गई। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आज क्षेत्राधिकारी अतर्रा के यहां ड्राइवर के रूप काम कर रहे मुख्य आरक्षी अमर बहादुर की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है।
इनका पोस्टमार्टम कराने के बाद विधि पूर्वक श्रद्धांजलि व सलामी देते हुए उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौपते हुए उनके गृहजनपद भेजने का काम किया गया है।
रिपोर्ट – इल्यास खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :