बांदा: सड़क हादसे में दो की मौत 6 घायल
घटना के बाद जैसे ही राहगीरों की नजर घायलों पर पड़ी तो तत्काल 108 नंबर डायल कर घायलों की सहायता के एम्बुलेंस बुलाई और पूरे मामले की जानकारी संबंधित स्थानीय पुलिस को दी।
उत्तर प्रदेश के बांदा में आज रफ्तार के कहर ने दो जाने लेली। बताया जा रहा है कि यह हादसा मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहन के आमने सामने भिड़ंत होने की वजह से हुआ है। जिसमे एक कि मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरे की मौत अस्पताल में आते ही हो गई। इसके अलावा चार पहिया में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं । जिनका बांदा जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के गिरवां थाना क्षेत्र के डिंगवाही गांव का है। जहां आज एक मोटरसाइकिल और चारपहिया की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों वाहनों में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक कि मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद जैसे ही राहगीरों की नजर घायलों पर पड़ी तो तत्काल 108 नंबर डायल कर घायलों की सहायता के एम्बुलेंस बुलाई और पूरे मामले की जानकारी संबंधित स्थानीय पुलिस को दी।
उसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल बाँदा में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
जिनको अस्पताल से पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पूरी जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अभी हमारे पास कुछ घायलों को लाया गया है घायलों को लाने वाले लोगों ने बताया है कि ये हादसा मोटरसाइकिल व बोलेरो गाड़ी की आपस मे टक्कर होने से हुआ है जिसमे एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है।
रिपोर्ट-इल्यास खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :