आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मिले, पुलिसिया उत्पीड़न बंद करने की अपील
आजमगढ़ थाना जहानागंज के अंतर्गत ग्राम गोधौरा में चुनाव की मतगणना के दौरान हुए विवाद को लेकर पुलिस गांव में घुसकर दलितों के घरों, छप्परों व सरकारी हैंडपंपों को तोड़ दिया।
आजमगढ़ थाना जहानागंज के अंतर्गत ग्राम गोधौरा में चुनाव की मतगणना के दौरान हुए विवाद को लेकर पुलिस गांव में घुसकर दलितों के घरों, छप्परों व सरकारी हैंडपंपों को तोड़ दिया।
घर में रखी गई अलमारियों को तोड़ कर गहने व पैसे उठा ले गए। महिलाओं और लड़कियों के साथ बदसलूकी भी की गई। उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा गया। कई दिनों से पुलिस बराबर गांव में जाकर आतंक पैदा कर रही है।
लोगों में डर व भय व्याप्त है। उक्त प्रकरण के संबंध में समाजवादी पार्टी आजमगढ़ प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मिले और मांग किया कि पुलिसिया उत्पीड़न बंद हो।
रिपोर्ट-अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :